आईपीएल इतिहास की तीन सबसे महानतम पारियाँ 

Image result for mccullum 158

#1. क्रिस गेल 175* (66 गेंद)

Such a superhuman performance might never be repeated again in the history of the IPL (source: iplt20.com)

23 अप्रैल 2013 को, क्रिस्टोफर हेनरी गेल ने बैंगलोर के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने बल्ले से ऐसा कहर बरपाया कि पूरी दुनिया देखते रह गई।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पुणे वारियर्स के बीच खेले गए इस मैच में, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ने महज 66 गेंदों पर नाबाद 175* रनों की तूफानी पारी खेली, जिसकी बदौलत आरसीबी ने पुणे को 130 रनों से करारी शिकस्त दी।

आईपीएल के पूरे इतिहास में, 150 या उससे अधिक के केवल 2 ही व्यक्तिगत स्कोर रहे हैं, लेकिन गेल की इस पारी की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि उन्होंने सिर्फ 13 चौकों और 17 छक्कों की मदद से ही 150 से ज़्यादा रन बना लिए थे। पुणे वारियर्स के असहाय गेंदबाज़ों की उन्होंने ऐसी धुनाई की कि वे कभी भूल नहीं पाएंगे। आईपीएल इतिहास में अब तक की यह सर्वश्रेष्ठ पारी थी।

हमें लगता है ऐसे प्रदर्शन को दोबारा दोहरा पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए शायद मुमकिन नहीं होगा।

लेखक: साई सिद्धार्थ अनुवादक: आशीष कुमार

Quick Links