#2 क्रिस गेल (41 साल, 39 दिन) बनाम राजस्थान रॉयल्स, आईपीएल 2020

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। आईपीएल 2020 के दौरान 30 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में गेल ने 63 गेंदों में 99 रन की पारी खेली थी। शतक से एक रन पहले उन्हें जोफ्रा आर्चर ने आउट कर दिया था। इस दौरान गेल सबसे ज्यादा उम्र में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए थे।
#1 एडम गिलक्रिस्ट (41 साल,181 दिन) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, आईपीएल 2013

एडम गिलक्रिस्ट का नाम दुनिया भर में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 138.89 के स्ट्राइक रेट से 80 पारियों में 2069 रन बनाए गिलक्रिस्ट के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा उम्रदराज खिलाड़ी के तौर पर अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है। गिलक्रिस्ट ने 2013 में बैंगलोर की टीम के खिलाफ सिर्फ 54 गेंदों में नाबाद 85 रन बनाए थे जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शमिल थे। इसी दौरान गिलक्रिस्ट के नाम सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के तौर अर्धशतक लगाने की उपलब्धि दर्ज हुई थी।