3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा बार एक ओवर में 3 या उससे अधिक छक्के लगाए हैं

क्रिस गेल और आंद्रे रसेल
क्रिस गेल और आंद्रे रसेल

आईपीएल (IPL) 2021 का सीजन बीच में ही स्थगित कर दिया गया। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ में बढ़ते कोरोना के मामले थे। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले कोरोना से निपटने के लिए कड़े इंतजाम किये थे और सभी खिलाड़ियों के लिए एक बायो बबल भी बनाया था। हालांकि बाद में यह थोड़ी सी चूक की वजह से कई खिलाड़ी बबल में रहने के बावजूद संक्रमण की चपेट में आ गए और इसी वजह से बीसीसीआई को इस सीजन को बीच में ही स्थगित करने का कड़ा फैसला लेना पड़ा। बीसीसीआई को अगर यह सीजन के मैचों को पूरा कराने का भविष्य में मौका नहीं मिलता है तो लगभग 2500 करोड़ का नुकसान होगा।

यह भी पढ़ें : 4 महंगे खिलाड़ी जिन्हें उनकी टीमों द्वारा अभी तक एक भी मैच नहीं खिलाया गया

आईपीएल में बल्लेबाजों के द्वारा बड़े हिट लगाना आम बात है। टी20 का खेल ही ऐसा है, जहां बल्लेबाज जोखिम उठाने से नहीं डरता है और हर ओवर में एक बड़ा हिट तो जरूर लगाने की कोशिश करता है। हालांकि कुछ बल्लेबाज ऐसे होते हैं, जो एक बार बड़े हिट लगाना अगर शुरू करते हैं तो फिर उस ओवर में कई छक्के लगाते हैं। आईपीएल में हमने कई बार देखा है कि जब बल्लेबाज ने एक ओवर में 3 या फिर उससे अधिक छक्के लगाए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार एक ओवर में 3 या उससे अधिक छक्के लगाए हैं।

3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा बार एक ओवर में 3 या उससे अधिक छक्के लगाए हैं

#3 आंद्रे रसेल (10 बार)

आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल एक ऑलराउंडर हैं लेकिन गेंदबाजी से ज्यादा टी20 में उनकी पावर हिटिंग मशहूर है। रसेल के सामने बड़े से बड़ा गेंदबाज भी गेंदबाजी करने से घबराता है। रसेल जिस दिन अपनी लय में होते हैं तो महज कुछ ही गेंदों में पूरे मैच का रूख बदल सकते हैं। आईपीएल में रसेल के बल्ले का जौहर कई बार देखने को मिला है। रसेल के नाम 81 मैचों में 142 छक्के दर्ज हैं। अपने आईपीएल करियर में रसेल ने 10 बार एक ओवर में 3 या उससे अधिक छक्के लगाने की उपलब्धि हासिल की है।

#2 किरोन पोलार्ड (14 बार)

किरोन पोलार्ड
किरोन पोलार्ड

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज किरोन पोलार्ड भी रसेल की तरह ही बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए मशहूर हैं। पोलार्ड के पास इतनी ताकत है कि वह बड़ी आसानी से खड़े-खड़े गेंदों को मैदान के बाहर मारते हैं। आईपीएल 2021 में भी पोलार्ड ने सीएसके के खिलाफ एक जबरदस्त पारी के दौरान कई छक्के लगाए थे और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। आईपीएल में पोलार्ड के नाम चौकों से ज्यादा छक्के दर्ज हैं। इस टूर्नामेंट में पोलार्ड ने 171 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 14 बार एक ओवर में 3 या उससे अधिक छक्के लगाने में कामयाबी हासिल की है।

#1 क्रिस गेल (17 बार)

क्रिस गेल
क्रिस गेल

आईपीएल इतिहास के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में क्रिस गेल का नाम सबसे ऊपर आसानी से आता है। इस बल्लेबाज ने इस लीग में अपनी बल्लेबाजी से कई ऐसे कीर्तिमान बनाये हैं, जिन्हें तोड़ पाना लगभग नामुमकिन ही है। गेल आईपीएल में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। गेल के नाम 140 मैचों में 357 छक्के दर्ज हैं। गेल ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 17 बार एक ओवर में 3 या उससे अधिक छक्के लगाने का कारनामा किया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications