#2 किरोन पोलार्ड (14 बार)
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज किरोन पोलार्ड भी रसेल की तरह ही बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए मशहूर हैं। पोलार्ड के पास इतनी ताकत है कि वह बड़ी आसानी से खड़े-खड़े गेंदों को मैदान के बाहर मारते हैं। आईपीएल 2021 में भी पोलार्ड ने सीएसके के खिलाफ एक जबरदस्त पारी के दौरान कई छक्के लगाए थे और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। आईपीएल में पोलार्ड के नाम चौकों से ज्यादा छक्के दर्ज हैं। इस टूर्नामेंट में पोलार्ड ने 171 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 14 बार एक ओवर में 3 या उससे अधिक छक्के लगाने में कामयाबी हासिल की है।
#1 क्रिस गेल (17 बार)
आईपीएल इतिहास के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में क्रिस गेल का नाम सबसे ऊपर आसानी से आता है। इस बल्लेबाज ने इस लीग में अपनी बल्लेबाजी से कई ऐसे कीर्तिमान बनाये हैं, जिन्हें तोड़ पाना लगभग नामुमकिन ही है। गेल आईपीएल में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। गेल के नाम 140 मैचों में 357 छक्के दर्ज हैं। गेल ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 17 बार एक ओवर में 3 या उससे अधिक छक्के लगाने का कारनामा किया है।