के एल राहुल
के एल राहुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ही की थी। हालांकि इसके बाद 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। उन्होंने 2016 के सीजन में एक बार फिर से आरसीबी की टीम में वापसी की। उस सीजन उन्होंने 14 मैचों में 397 रन बनाए। उनका प्रदर्शन तो अच्छा रहा लेकिन विराट कोहली और एबी डीविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के पीछे छिप गया। ये बात खुद उन्होंने अपने एक बयान में कही।
के एल राहुल कंधे की चोट की वजह से 2017 के सीजन में नहीं खेले और आरसीबी ने उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन नहीं किया। 2018 की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 करोड़ की भारी-भरकम रकम देकर उन्हें खरीदा। उन्होंने टीम मैनजेमेंट के इस फैसले को सही भी साबित किया। 2018 के सीजन में के एल राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ओपनिंग करते हुए 14 मैचों में 54.91 की औसत और 158.41 की शानदार स्ट्राइक रेट से 659 रन बनाए। उन्होंने पहले मैच में ही दिल्ली के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया।
2019 के सीजन में भी के एल राहुल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। उन्होंने 14 मैचों में 53.90 की औसत और 135.38 की स्ट्राइक रेट से 593 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जड़ा।