शेन वॉटसन
पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2016 की नीलामी में अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने उस सीजन टीम के लिए 16 मैचों में मात्र 179 रन बनाए। 36 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा। हालांकि इसके बावजूद आरसीबी ने उन्हें ना केवल अगले सीजन के लिए रिटेन किया, बल्कि विराट कोहली की अनुपस्थिति में कुछ मैचों में टीम का कप्तान भी बनाया। लेकिन वॉटसन 2017 के सीजन में भी आरसीबी के लिए फ्लॉप रहे। उन्होंने उस सीजन 8 मैचों में 11.83 की साधारण औसत के साथ मात्र 71 रन बनाए।
इसके बाद 2018 की नीलामी से पहले आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया और चेन्नई सुपर किंग्स ने वॉटसन को अपनी टीम में शामिल किया। चेन्नई में जाते ही वॉटसन ने जबरदस्त खेल दिखाया और 2018 के सीजन में 15 मैचों में 555 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी निकला और उनका स्ट्राइक रेट 154.59 का रहा। उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में बेहतरीन शतक लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी दिला दी। इसके बाद 2019 के सीजन में भी उन्होंने 17 मैचों में 398 रन बनाए।