#2. शेन वॉटसन:
शेन वॉटसन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने साल 2016 के ऑक्शन में 9.5 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। विराट कोहली की गैरहाजिरी में उन्होंने शुरुआती कुछ मैचों में कप्तानी भी किया था लेकिन वे असफल रहे।
शेन वॉटसन ने साल 2016 में गेंदबाजी में तो अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन बल्लेबाजी में वे फ्लॉप साबित हुए। उन्होंने उस सीजन गेंदबाजी करते हुए 16 मैचों में 24.25 की औसत से 20 विकेट चटकाए थे लेकिन बल्लेबाजी करते हुए 13.76 की औसत से मात्र 179 रन ही बना सके।
साल 2017 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फिर रिटेन किया। उस सीजन उन्होंने कुल 8 मैच खेले जिसमें वे मात्र 5 विकेट ही चटका सके और 71 रन बना सके। इस खराब प्रदर्शन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें रिलीज कर दिया। जिसके बाद साल 2018 में उन्हें 4 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया।
साल 2018 में उन्होंने 15 मैचों में 39.64 की औसत से 555 रन बनाए जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 159.54 था।