साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने के बाद से लोगों का क्रिकेट खेलने और इस खेल को देखने का नजरिया काफी हद तक बदला है। लोग अब लंबे-लंबे मैच देखने के बजाए फटाफट क्रिकेट को ही प्राथमिकता देते हैं। यही नहीं 2008 में शुरू होने के बाद से अभी तक आईपीएल ने करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया है। ऐसा हो भी क्यों न, हर साल इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाली फ्रेंचाइजी कमाल का प्रदर्शन करती हैं और टूर्नामेंट में शामिल फ्रेंचाइजियों में से कोई एक ही चैंपियन बनती है।
हालांकि आईपीएल के अभी तक के इतिहास की बात करें, तो इस टूर्नामेंट में शामिल दो टीमें ही सबसे सफल मानी जाती हैं, जिनमें पहला नाम है मुंबई इंडियंस का और दूसरा नाम है चेन्नई सुपरकिंग्स का। मुंबई इंडियंस ने जहां चार बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा किया है, तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी तीन बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। हालांकि आईपीएल 2020 में कौन सी टीम चैंपियन बनेगी, यह तो आईपीएल खत्म होने के बाद ही पता लग सकेगा।
हालांकि उससे पहले हम आपको ऐसी तीन टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आईपीएल के इतिहास में अंकतालिका में सबसे ज्यादा बार टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाब रही हैं।
ये हैं वो तीन टीमें:-
#3 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भले ही एक भी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल न कर पाई हो लेकिन यह टीम आईपीएल के 12 साल के इतिहास में 5 बार टॉप 4 में शामिल हो चुकी है, जिसमें से टीम ने पहली बार साल 2009 में दूसरा स्थान हासिल किया था और इसके बाद आईपीएल 2010 में भी टीम तीसरे स्थान पर रही थी। जबकि आईपीएल 2011 में भी टीम दूसरे स्थान पर रही थी। जबकि साल 2015 में टीम तीसरे स्थान पर और 2016 में दूसरे स्थान पर रही थी।
#2 मुंबई इंडियंस
इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल लगभग सभी टीमें हर साल बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करती हैं लेकिन मुंबई इंडियंस को इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक माना जाता है और ऐसा हो भी क्यों न। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के इतिहास में अभी तक चार बार आईपीएल का खिताब जीता है। सबसे पहले टीम ने आईपीएल 2013 में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। जबकि इसके बाद आईपीएल 2015, 2017 और 2019 में भी यह टीम चैंपियन बनी। चार बार आईपीएल चैंपियन बनने के अलावा भी टीम दो बार टॉप 4 टीमों में शामिल रही है। जिसमें पहली बार यह टीम आईपीएल 2010 में दूसरे स्थान पर रही थी, तो वहीं आईपीएल 2011 में यह टीम तीसरे स्थान पर रही थी। हालांकि मुंबई की टीम का प्रदर्शन हर साल काफी बेहतरीन रहता है। फिर भी यह टीम अंक तालिका में टॉप 4 टीमों में पहुंचने के मामले में मुंबई की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से पीछे ही है।
#1 चेन्नई सुपरकिंग्स
दो साल का बैन झेलने के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वैसा किसी भी टीम के लिए करना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने अभी तक आईपीएल में साल 2010, 2011 और 2018 में इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया है। जबकि इसके अलावा यह टीम कुल 7 बार टॉप चार में भी पहुंच चुकी है। चैंपियन बनने के अलावा यह टीम 2008 में दूसरे स्थान पर रही, जबकि 2009 में सेमी फाइनल में पहुंची। इसके अलावा 2012 और 2013 में भी टीम दूसरे स्थान पर रही थी। जबकि 2014 में टीम तीसरे स्थान पर रही और 2015 में टीम दूसरे स्थान पर रही। वहीं पिछले सीजन में भी टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल मैच में जगह बनाई थी। हालांकि यह टीम जीत हासिल नहीं कर सकी थी। जबकि मुंबई इंडियंस ने इस कांटे के मुकाबले में 1 रन से जीत हासिल की थी और चौथी बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।