साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने के बाद से लोगों का क्रिकेट खेलने और इस खेल को देखने का नजरिया काफी हद तक बदला है। लोग अब लंबे-लंबे मैच देखने के बजाए फटाफट क्रिकेट को ही प्राथमिकता देते हैं। यही नहीं 2008 में शुरू होने के बाद से अभी तक आईपीएल ने करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया है। ऐसा हो भी क्यों न, हर साल इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाली फ्रेंचाइजी कमाल का प्रदर्शन करती हैं और टूर्नामेंट में शामिल फ्रेंचाइजियों में से कोई एक ही चैंपियन बनती है।
हालांकि आईपीएल के अभी तक के इतिहास की बात करें, तो इस टूर्नामेंट में शामिल दो टीमें ही सबसे सफल मानी जाती हैं, जिनमें पहला नाम है मुंबई इंडियंस का और दूसरा नाम है चेन्नई सुपरकिंग्स का। मुंबई इंडियंस ने जहां चार बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा किया है, तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी तीन बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। हालांकि आईपीएल 2020 में कौन सी टीम चैंपियन बनेगी, यह तो आईपीएल खत्म होने के बाद ही पता लग सकेगा।
हालांकि उससे पहले हम आपको ऐसी तीन टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आईपीएल के इतिहास में अंकतालिका में सबसे ज्यादा बार टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाब रही हैं।
ये हैं वो तीन टीमें:-
#3 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भले ही एक भी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल न कर पाई हो लेकिन यह टीम आईपीएल के 12 साल के इतिहास में 5 बार टॉप 4 में शामिल हो चुकी है, जिसमें से टीम ने पहली बार साल 2009 में दूसरा स्थान हासिल किया था और इसके बाद आईपीएल 2010 में भी टीम तीसरे स्थान पर रही थी। जबकि आईपीएल 2011 में भी टीम दूसरे स्थान पर रही थी। जबकि साल 2015 में टीम तीसरे स्थान पर और 2016 में दूसरे स्थान पर रही थी।