आईपीएल (IPL) की जब से शुरुआत हुई तब से इसमें दुनिया भर के खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं। इस टूर्नामेंट ने दुनिया भर में टी20 लीगों को शुरू करने की प्रेरणा दी है। इस लीग की जब से शुरुआत हुई तब से युवा खिलाड़ियों को अपने हुनर को दुनिया भर के सामने दिखाने का मौका मिला है। इस लीग की शुरुआत भी भारत के लिए युवा खिलाड़ियों को तैयार करना और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव देना था। इस लीग की मदद से भारतीय टीम को कई अच्छे खिलाड़ी मिले। जसप्रीत बुमराह, जडेजा, पांड्या और भी कई खिलाड़ी इसके बड़े उदहारण हैं।
IPL के हर सीजन की तरह इस सीजन में भी कई युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।आईपीएल में जब कोई अनकैप्ड खिलाड़ी दुनिया भर के प्रसिद्ध खिलाड़ियों के साथ खेलता है तो उसे काफी कुछ सीखने को मिलता है और उस पर आगे चलकर बड़े स्तर पर कम दवाब होता है। आईपीएल के इतिहास में कई अनकैप्ड खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स को रिलीज कर देना चाहिए
इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं :
#3 ईशान किशन (6)
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को उनके आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। ईशान किशन को आईपीएल में साल 2016 में डेब्यू का मौका मिला था। इसके बाद मुंबई की टीम ने 2018 आईपीएल के पहले हुए ऑक्शन में किशन को 5.5 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था। ईशान ने आईपीएल में कुछ शानदार पारियां खेली हैं और अपनी काबिलियत से सभी को परिचित करवाया है।
किशन इस सीजन भी शानदार फॉर्म में हैं और अभी तक 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं। किशन 6 अर्धशतकों के साथ अनकैप्ड खिलाड़ियों द्वारा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।
#2 सूर्यकुमार यादव (10)
इस सीजन जिस अनकैप्ड खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो हैं मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव। सूर्यकुमार ने पिछले कुछ आईपीएल सीजन से मुंबई इंडियंस की टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में इनका नाम नहीं थी और कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस पर हैरानी भी जताई। हालाँकि सूर्यकुमार यादव अपने बल्ले से अच्छा करते जा रहे हैं और आईपीएल में 10 अर्धशतकों के साथ वो अनकैप्ड खिलाड़ियों द्वारा सबसे ज्यादा अर्धशतक के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
#1 नितीश राणा (11)
आईपीएल में नितीश राणा ने साल 2016 में डेब्यू किया था। राणा आईपीएल में लगातार बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं। पिछले 4 सालों से वो लगातार आईपीएल के हर सीजन में 300 से भी ज्यादा रन बना रहे हैं। राणा आईपीएल में मुंबई इंडियंस और वर्तमान में कोलकाता की टीम के लिए खेल रहे हैं । राणा अनकैप्ड खिलाड़ियों द्वारा अर्धशतक लगाने के मामले में 11 अर्धशतकों के साथ सबसे आगे हैं।