#4 क्रिस गेल
चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। हालांकि कई लोग उनसे बहुत अधिक औसत की उम्मीद नहीं करते हैं, लेकिन उनके नाम अद्भुत आईपीएल रिकॉर्ड है। 2011 की नीलामी के दौरान उस वक्त सभी क्रिकेट फैंस चौंक गए थे जब यूनिवर्स बॉस को कोई खरीददार नहीं मिला था। हालांकि बाद में उन्हें आरसीबी ने डिर्क नैन्स के रिप्लेसमेंट के रुप में टीम में शामिल किया था।
गेल के नाम वैसे तो आईपीएल की रिकॉर्ड बुक लिखी जा सकती है लेकिन रन बनाने के औसत के मामले में भी वह किसी से कम नहीं। कैरेबियन मूल के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अपने आईपीएल करियर में 124 पारियों में 41.13 की शानदार औसत से 4484 रन बनाए हैं।
#3 केएल राहुल
किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज केएल राहुल ने पिछले 2 से 3 वर्षों में अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए एक लंबा सफर तय किया है। केएल राहुल को अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। जिसकी वजह से शिखर धवन जैसे बल्लेबाज को भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में कठिनाई हो रही।
कर्नाटक के बल्लेबाज ने 58 आईपीएल पारियों में 42.06 की औसत से 1977 रन बनाए हैं। उनके पास 138.15 की स्ट्राइक रेट है जो पारी का आगाज करने के साथ काफी बढ़ा है।