#2 क्रुणाल पांड्या
भारत के ऑलराउंडर और हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने भी अपने आईपीएल करियर की शुरुवात साल 2016 में मुंबई इंडियंस के लिए की थी । क्रुणाल ने भी अपने ऑलराउंड प्रर्दशन से भारतीय टीम में जगह बनाई । उन्होंने भारत के लिए अपना अंतराष्ट्रीय डेब्यू 4 नवंबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था । वे अपनी स्पिन गेंदबाजी और निचले क्रम में बल्ले से बड़े—बड़े शॉट्स खेलने का माद्दा रखते हैं। क्रुणाल ने भारत के लिए नौ टी20 आंतराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिसमे उन्होंने 69 रन बनाने के अलावा 10 विकेट भी हासिल किए हैं। वही उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अबतक 39 मैचों में 23.79 की औसत और 138.75 की स्ट्राइक रेट से 708 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल हैं और गेंदबाजी में उन्होंने 28 विकेट लिए हैं।
#1 मयंक मारकंडे
मुंबई इंडियंस ने 2018 आईपीएल ऑक्शन में मयंक मारकंडे को उनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीदकर सबको चौंका दिया । उन्होंने अपने आईपीएल के पहले मैच में चन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार प्रर्दशन किया और 23 रन देकर तीन विकेट लिए जिसमें महेंन्द्र सिंह धोनी का विकेट भी शामिल था । मारकंडे ने 2018 आईपीएल सीजन में 14 मैच खेले जिसमें उन्होंने 24.53 की औसत से 15 विकेट अपने नाम किये । मारकंडे को इसी प्रर्दशन के दम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई हालिया टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया। उन्होंने अपना पहला अंतराष्ट्रीय टी20 मुकाबला 24 फरवरी को विशाखापट्टनम में खेला जिसमें उन्होंने चार ओवरों में 31 रन दिकर कोई विकेट हासिल नहीं किया ।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं