आईपीएल 2019: 3 तेज़ गेंदबाज जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब नीलामी में खरीदना चाहेगी

Related image

आईपीएल सीज़न 2018 में किंग्स इलेवन ने अपनी शुरुआत तो बहुत बढ़िया की थी लेकिन अंततः उनका सफर सातवें पायदान पर जाकर ख़त्म हुआ। हालाँकि, किंग्स इलेवन के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन तो उम्मीद के मुताबिक था लेकिन उनका कोई भी गेंदबाज़ प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सका।

तेज गेंदबाज़ी विभाग में, जहां भारतीय गेंदबाज़ मोहित शर्मा और बरिंदर सरन ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया, वहीं डेथ ओवर विशेषज्ञ एंड्रयू टाई एकमात्र ऐसे गेंदबाज़ थे जिन्होंने पूरे सीज़न में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 26 विकेट लिए और पर्पल कैप पर अपना कब्ज़ा जमाया ।

फिलहाल किंग्स इलेवन पंजाब ने नीलामी से पहले टीम से रिलीज़ किये गए खिलाड़ियों की सूची जारी की है जिनमें आरोन फिंच, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, युवराज सिंह, बरिंदर सरन, मनोज तिवारी, अक्षदीप नाथ, परदीप साहू, मयंक डागर और मंज़ूर डार जैसे खिलाड़ी शामिल हैं जबकि लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर और रविचंद्रन अश्विन को टीम में बरकरार रखा गया है।

तो आइये नज़र डालते हैं तीन ऐसे गेंदबाज़ों पर जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल नीलामी में खरीदना चाहेगी:

#3. वी अथिसाराराज डेविडसन

किंग्स इलेवन इस समय किसी बेहतरीन भारतीय गेंदबाज़ की तलाश में है और उनकी तलाश वी अथिसाराराज डेविडसन पर आकर ख़त्म हो सकती है। तमिलनाडु के रहने वाले इस तेज़ गेंदबाज़ ने टीएनपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।

अपने गेंदबाज़ी एक्शन से उनकी तुलना अक्सर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के साथ की जाती है। डेविडसन यॉर्कर्स फेंकने में माहिर है और खासकर डेथ ओवरों में वह काफी सटीक और धारदार गेंदबाज़ी करते हैं।

हालाँकि, डेविडसन कभी लाइमलाइट में नहीं रहे हैं लेकिन अगर उन्हें किंग्स इलेवन की तरफ से आईपीएल में खेलने का मौका मिलता है तो निश्चित रूप से वह अपने प्रदर्शन से सबको चौंका सकते हैं। उनको टीम में शामिल करना पंजाब फ्रैंचाइज़ी का एक अच्छा फैसला माना जायेगा।

#2. डेल स्टेन

Enter caption

दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन अगले महीने होने वाली आईपीएल नीलामी में हर टीम के चहेते होंगे और उन पर सभी टीमों की नज़र होगी।

हालाँकि, फिटनेस समस्याओं के कारण स्टेन पिछले लगभग एक साल से क्रिकेट से दूर थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई वनडे सीरीज़ में उन्होंने धमाकेदार वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में उनके गेंदबाज़ी आंकड़े उत्कृष्ट थे।

उन्होंने 3.48 की बेहतरीन इकॉनमी रेट के साथ 3 मैचों में 7 विकेट लिए थे। इसके अलावा, अगले साल होने वाले आईपीएल को दक्षिण अफ्रीका में स्थानांतरित करने की संभावना है, ऐसे में स्टेन अपने घरेलू मैदान पर और भी घातक होंगे। फिलहाल वह अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

वहीं पिछले कुछ सालों से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम किसी अदद तेज़ गेंदबाज़ की तलाश में है और डेल स्टेन उनके लिए एक शानदार विकल्प हो सकते हैं।

#1. ओशैन थॉमस

Image result for oshane thomas

हाल ही में भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में ओशैन थॉमस वेस्टइंडीज़ की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे थे। कैरैबियन प्रीमियर लीग में जमैका के प्रतिभाशाली गेंदबाज़ दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। उन्होंने इस लीग में 10 मैचों में 8.36 की सभ्य इकोनॉमी रेट के साथ 18 विकेट लिए थे।

थॉमस शुरुआती और डेथ ओवरों में प्रभावशाली गेंदबाज़ी कर सकते हैं। वह दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ भारतीय पिचों पर भी घातक साबित हो सकते हैं। अपनी स्पीड, स्विंग और बाउंस के साथ वह किसी भी टीम की बल्लेबाज़ी लाइन-अप को तहस-नहस करने की क्षमता रखते हैं। किंग्स इलेवन को इस समय ऐसे गेंदबाज़ की ज़रूरत है जो शुरुआत ओवरों में विकेट निकाल सके और डेथ ओवरों में रनों पर अंकुश लगा सके।

तो ऐसे में, पंजाब फ्रैंचाइज़ी ओशैन थॉमस को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बोली लगा सकती है।हालाँकि, थॉमस को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बाकी टीमें भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications