आईपीएल का अगला सीजन 2019 में खेला जाना है। 18 दिसंबर को जयपुर में बोली लगाई जाएगी। इस दौरान 346 खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला होगा। जैसे-जैसे नीलामी की तारीख करीब आती जा रही है, आईपीएल में टीम फ्रेंचाइजी भी अपने सारी समीकरण का जोड़-तोड़ करने में जुटी है। आईपीएल में अपनी टीम को मजबूत खिलाड़ियों से संवारने में कोई भी टीम कोई कसर बाकि लगाना नहीं चाहेगी। आईपीएल में मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में खेलने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भी नीलामी में कमर कस रही है। इस साल आरसीबी ने कई दिग्गजों को अपने टीम से रिलीज कर दिया। आरसीबी ने ब्रेंडन मैक्कुलम, कोरी एंडरसन, क्विंटन डी कॉक, मंदीप सिंह, क्रिस वोक्स और सरफराज खान का साथ छोड़ा। ऐसे में इन खिलाड़ियों की भूमिका निभाने के लिए आरसीबी को कई दिग्गजों की जरूरत होगी। आइए जानते हैं इस आईपीएल में किन खिलाड़ियों पर आरसीबी की नजर है जिस पर यह टीम महंगी बोली लगाने में जरा भी नहीं गुरेज नहीं करेगी।
#1 कार्लोस ब्रैथवेट
ब्रेंडन मैकलम, कोरी एंडरसन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद आरसीबी को कार्लोस ब्रैथवेट के जैसे धाकड़ हिटर की जरूरत है। ब्रैथवेट की भूमिका आखिरी ओवरों में कम गेंद पर ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर होगी। 2016 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में ब्रैथवेट ने वेस्टइंडीज की तरफ से तूफानी बल्लेबाजी की थी और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था। ब्रैथवेट को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज कर दिया जिसके बाद वह अब नीलामी में खरीदे जाएंगे। अच्छे बल्लेबाज के तौर पर ब्रैथवेट किसी भी टीम में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
हाल ही में भारत आई कैरिबियाई टीम की तरफ से इस खिलाड़ी का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। इसके साथ ही ब्रैथवेट ने 131 मैचों में 121 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका औसत 26.40 का रहा है। ब्रैथवेट के ये आंकड़े बताते हैं कि गेंदबाजी की भूमिका में भी इस खिलाड़ी को कमतर नहीं आंका जा सकता है। ऐसे में ब्रैथवेट को आरसीबी जरूर अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। हाल के आईपीएल के सीजन आरसीबी के लिए बुरे सपनों की तरह बीता है ऐसे में इस बार आरसीबी अपना इतिहास दोबारा लिखना चाहेगी।