आईपीएल 2019: वे 5 खिलाड़ी जिन्हें ऑक्शन में उनकी पुरानी टीमों ने खरीदा

<p>

आईपीएल के 12वें संस्करण के लिए जयपुर में 18 दिसंबर को नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। इस ऑक्शन में कई ऐसे खिलाड़ी भी खरीदे गए जो पिछले सीजन अनसोल्ड रहे तो कई ऐसे खिलाड़ी रहे जो पिछले सीजन बड़ी कीमत पर खरीदे गए थे।

इस सीजन के ऑक्शन में जहां एक तरफ कई खिलाड़ी अपनी पुरानी टीमों से नई टीमों में गए हैं तो वहीं कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर उनकी पुरानी टीमों ने एक बार फिर से भरोसा जताया है। हम बात करने जा रहे हैं उन खिलाड़ियों की जिन्हें ऑक्शन के बाद अपनी पुरानी टीम में शामिल होने का मौका मिला है।

यह हैं वो 5 खिलाड़ी जिन्हें ऑक्शन में उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी ने खरीदा -

#1. मोहित शर्मा

Enter caption

हरियाणा में जन्मे 30 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने इस वर्ष 5 करोड़ रूपये में खरीदा है। मोहित शर्मा 2013 से 2015 तक चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे। मोहित चेन्नई की तरफ से खेलते हुए वर्ष 2014 के आईपीएल के सातवें सीजन में 24 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।

सन 2015 के बाद चेन्नई सुपर किंग्स पर मैच फिक्सिंग के आरोप में 2 साल का बैन लग गया जिसके बाद उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में शामिल कर लिया। साल 2018 में जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 2 साल बैन झेलकर वापस आयी तो फरवरी माह में हुए ऑक्शन में मोहित शर्मा पर भी बढ़-चढ़ कर बोली लगाया लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब ने 'राइट टू मैच' कार्ड का इस्तेमाल करके अपनी टीम में शामिल कर लिया।

पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के कारण इस साल उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने रिलीज कर दिया था। जिसके बाद ऑक्शन में 5 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें खरीद लिया। इस सीजन मोहित शर्मा अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए दिखेंगे।

मोहित शर्मा ने आईपीएल में अब तक कुल 84 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 26.64 की औसत से 90 विकेट चटकाए हैं। जबकि उनकी इकॉनमी 8.4 की रही है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#2. विजय शंकर

Vijay Shankar

2014 में चेन्नई सुपर किंग्स से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले आलराउंडर विजय शंकर को 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया था। जबकि पिछले सीजन इन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। जिसमें उन्होंने 53 की औसत से 222 रनों का योगदान दिया था। अब एक बार फिर विजय शंकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं। विजय शंकर ने इस साल भारत ए से खेलते हुए न्यूजीलैंड ए के खिलाफ मात्र 3 मैचों में 188 रन भी बनाए थे।

विजय शंकर ने आईपीएल में अब तक कुल 18 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 52.17 की औसत से 313 रन बनाए हैं। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 140.36 का रहा है।

विजय शंकर 5 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। जिसमें उन्होंने 3 विकेट चटकाए हैं और एक पारी में बल्लेबाजी करते हुए 3 चौकों की मदद से 17 रन भी बनाए हैं।

#3. कॉलिन इंग्राम

ं<p>

बहुत कम लोग ही यह जानते हैं कि 33 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज कॉलिन इंग्राम 2011 और 2013 में दिल्ली टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए 10.50 की औसत से 21 रन बनाए थे। उन्हें इस साल दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 6.4 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया है।

कॉलिन इंग्राम ने इस वर्ष वाइटेलिटी ब्लास्ट टी20 में ग्लेमोर्गन के लिए 8 मैचों में 488 रन बनाए थे। वे 2014 से ही इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में ग्लेमोर्गन टीम का हिस्सा हैं। जबकि दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टीम वारियर्स का भी वो प्रतिनिधित्व करते हैं।

कॉलिन इंग्राम विश्व की कई बड़ी टी20 लीग भी खेलते नजर आते हैं। वो कैरिबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हैं और ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम की कप्तानी भी करते हैं। कॉलिन इंग्राम पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स टीम का हिस्सा हैं।

#4. लसिथ मलिंगा

Lasith Malinga

मुंबई की ओर से अपना आईपीएल करियर शुरू करने वाले श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा इस सीजन एक बार फिर मुंबई टीम का हिस्सा बन गए हैं। वे पिछले सीजन अनसोल्ड थे इसके बाद वो मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी मेंटर बन गए थे। इस साल मुंबई ने उन्हें 2 करोड़ की बेस प्राइस में खरीद लिया है।

उन्हें मुंबई इंडियंस ने 2008 के ऑक्शन में पहली बार खरीदा था। लेकिन उन्हें 2009 में आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला। उन्होंने उस सीजन 13 मैचों में 17.33 की शानदार औसत के साथ 18 विकेट हासिल किया था। इसके बाद वो लगातार मुंबई के लिए अच्छी गेंदबाजी करते रहे। साल 2017 में उन्होंने 12 मैचों में 34.72 की औसत से 11 विकेट चटकाए थे। इस खराब प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिलीज कर दिया था।

मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 110 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 19.01 की औसत से 154 विकेट चटकाए हैं। इसके साथ वो आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

#5. शिखर धवन

Shikhar Dhawan

बाएं हांथ के बल्लेबाज दिल्ली के लोकल ब्यॉय शिखर धवन ने अपना आईपीएल करियर 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ ही शुरू किया था। उन्होंने उस सीजन 14 मैचों में 37.77 की औसत से 340 रन बनाए थे। इसके बाद शिखर धवन मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों का हिस्सा रहे। अब एक बार फिर उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने का मौका मिलेगा। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद टीम से शाहबाज नदीम, विजय शंकर और अभिषेक शर्मा के बदले लाया गया है।

शिखर धवन ने पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद टीम की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में 38.23 की औसत से 497 रन बनाए थे। उन्होंने पिछले सीजन कुल 4 अर्धशतक भी जड़े थे। जिसमें उन्होंने 92* की सर्वाधिक व्यक्तिगत पारी भी खेली थी।

शिखर धवन ने अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 143 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 33.26 की औसत से 4098 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल 32 अर्धशतक भी जड़े हैं। जबकि एक पारी में सर्वाधिक व्यक्तिगत रन 95* है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications