#2. विजय शंकर
2014 में चेन्नई सुपर किंग्स से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले आलराउंडर विजय शंकर को 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया था। जबकि पिछले सीजन इन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। जिसमें उन्होंने 53 की औसत से 222 रनों का योगदान दिया था। अब एक बार फिर विजय शंकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं। विजय शंकर ने इस साल भारत ए से खेलते हुए न्यूजीलैंड ए के खिलाफ मात्र 3 मैचों में 188 रन भी बनाए थे।
विजय शंकर ने आईपीएल में अब तक कुल 18 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 52.17 की औसत से 313 रन बनाए हैं। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 140.36 का रहा है।
विजय शंकर 5 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। जिसमें उन्होंने 3 विकेट चटकाए हैं और एक पारी में बल्लेबाजी करते हुए 3 चौकों की मदद से 17 रन भी बनाए हैं।
#3. कॉलिन इंग्राम
बहुत कम लोग ही यह जानते हैं कि 33 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज कॉलिन इंग्राम 2011 और 2013 में दिल्ली टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए 10.50 की औसत से 21 रन बनाए थे। उन्हें इस साल दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 6.4 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया है।
कॉलिन इंग्राम ने इस वर्ष वाइटेलिटी ब्लास्ट टी20 में ग्लेमोर्गन के लिए 8 मैचों में 488 रन बनाए थे। वे 2014 से ही इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में ग्लेमोर्गन टीम का हिस्सा हैं। जबकि दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टीम वारियर्स का भी वो प्रतिनिधित्व करते हैं।
कॉलिन इंग्राम विश्व की कई बड़ी टी20 लीग भी खेलते नजर आते हैं। वो कैरिबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हैं और ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम की कप्तानी भी करते हैं। कॉलिन इंग्राम पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स टीम का हिस्सा हैं।