#3 रोवमेन पॉवेल
रोवमेन पॉवेल को वेस्टइंडीज टीम का दूसरा आंद्रे रसेल माना जाता है। वह निचले क्रम के काफी अच्छे बिग हिटर हैं। उनकी उम्र सिर्फ 25 साल है और उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना बहुत नाम कमाया है। वह सीपीएल में भी बड़े-बड़े शॉट्स लगा चुके हैं। रोवमेन पॉवेल ने अपना पहला डेब्यू मैच 2015 में खेला था जिसमें उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब से भी नवाजा गया था।
रोवमेन पॉवेल ने इस साल सीपीएल लीग में 162.06 के औसत से 11 मैचों में 338 रन बनाए है। जिसमें उनका एवरेज 54.83 का रहा था। ऐसे बल्लेबाज को हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी और ऐसा माना जा रहा है कि इस बार उनको इंडियन प्रीमियर लीग में मुंह मांगा दाम भी मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो चुके 3 खिलाड़ी जो इस बार काफी महंगे बिक सकते हैं