#2 निकोलस पूरन
निकोलस पूरन वेस्टइंडीज टीम के बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक अच्छे विकेटकीपर भी है। उनकी उम्र मात्र 23 साल है और वो क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट के मैचों में अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह किसी भी बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचाने का माद्दा रखते हैं।
निकोलस पूरन अभी टी -20 मैचों में जबरदस्त फॉर्म में है। निकोलस पूरण टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज है लेकिन भारत के खिलाफ सीरीज में उन्होंने मध्य क्रम में बल्लेबाजी की थी। उन्होंने मात्र 25 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली थी। जिससे उनकी टीम 181 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई थी। इस काबिलियत के चलते इस बार वो आईपीएल नीलामी में सभी की नजरों में आ गए हैं।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: पिछले साल नहीं बिकने वाले 5 खिलाड़ी जो इस बार नीलामी में महंगे बिक सकते हैं