आईपीएल नीलामी 2019: प्रत्येक फ्रेंचाइज़ी द्वारा चुने गए गेम-चेंजर खिलाड़ी

The likes of Jonny Bairstow and Oshane Thomas will be making their IPL debuts in 2019

#7 सनराइज़र्स हैदराबाद - जॉनी बैर्स्टो (2.2 करोड़)

Image result for jonny bairstow ipl 2019

सनराइज़र्स हैदराबाद ने आईपीएल नीलामी से पहले अपने कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को टीम से रिलीज़ किया था। हालांकि, नीलामी में उन्होंने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बैर्स्टो को चुनने का फैसला किया जो कि उनके लिए एक गेम चेंजर चुनाव साबित हो सकता है। सनराइज़र्स ने उन्हें 2.2 करोड़ रूपए की कीमत पर खरीदा है। सीमित ओवरों में वह किसी भी टीम के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। उनके आने से सनराइज़र्स का मध्य-क्रम मजबूत होगा और वह टीम को शानदार संतुलन प्रदान करेंगे।

बैर्स्टो, जो कि एक शानदार विकेटकीपर हैं, इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 96 टी-20 मैचों में लगभग 130 की स्ट्राइक-रेट के साथ कुल 1649 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है।बहरहाल, हम जानते हैं कुछ सालों से हैदराबाद के मध्यक्रम में किसी भरोसेमंद बल्लेबाज़ की कमी रही है और बैर्स्टो इस कमी को पूरा करने के लिए एकदम उपयुक्त खिलाड़ी हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता