#7. सनराइजर्स हैदराबाद: नमन ओझा
आईपीएल नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने विजय शंकर, अभिषेक शर्मा और शाहबाज नदीम के बदले शिखर धवन का सौदा किया है। डेविड वार्नर के टीम में वापिस आने से सनराइजर्स का शीर्ष क्रम मजबूत होगा।
लेकिन इस समय वे किसी विकेटकीपर-बल्लेबाज की तलाश में हैं जो मध्य क्रम में भी अच्छी बल्लेबाज़ी कर सके। ऐसे में दिल्ली डेयरडेविल्स द्वारा रिलीज़ किये गए नमन ओझा उनके लिए एक उपयुक्त विकल्प हो सकते हैं। नमन ओझा के टीम में आने से मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान और विजय शंकर जैसे बल्लेबाज़ों से भरी हुई हैदराबाद टीम का मध्य-क्रम और ज़्यादा मजबूत होगा।
#8. चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स इस सूची में एकमात्र ऐसी टीम है जो आगामी नीलामी में शायद किसी भी बल्लेबाज़ को ना खरीदे। हाल ही में सुपर किंग्स ने नीलामी से पहले सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है और पिछले सीजन में खेलने वाले लगभग सभी खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है। जहां उनके पास शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस और मुरली विजय जैसे शीर्ष-क्रम के बल्लेबाज़ हैं।
वहीं मध्य क्रम में, सुरेश रैना, कप्तान एमएस धोनी, सैम बिलिंग्स, केदार जाधव और ऑलराउंडर्स में ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर शामिल हैं। इसके अलावा सुपर किंग्स के पास अंबाती रायुडू जैसे बल्लेबाज़ भी हैं जो किसी भी बल्लेबाज़ी-क्रम में खेल सकते हैं।
तो इसमें किसी को कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए अगर आईपीएल नीलामी में चेन्नई टीम प्रबंधन किसी भी बल्लेबाज के लिए बोली नहीं लगाती।