#6. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - मोर्न मोर्केल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हमेशा एक औसत गेंदबाजी पक्ष रहा है और अभी तक उनके हिस्से में एक भी आईपीएल खिताब नहीं आया है। उनके तेज गेंदबाजों ने काफी रन लुटाये और बल्लेबाजों ने पूरी ज़िम्मेवारी से अपनी भूमिका नहीं निभाई, जिसकी वजह से आरसीबी अभी तक आईपीएल विजेता बनने से वंचित रही है।
इसलिए आगामी आईपीएल नीलामी में वह एक बेहतरीन तेज गेंदबाज की तलाश में हैं जो उनके गेंदबाज़ी आक्रमण की कमान संभाल सके। ऐसी स्थिति में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज़ मोर्ने मोर्केल उनके लिए उपयुक्त विकल्प हो सकते हैं।
लंबे कद के मोर्केल अपने बाउंस और यॉर्कर्स के साथ विपक्षी बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकते हैं। नई गेंद के साथ वह विकेट निकलने में भी सक्षम हैं। इसके अलावा, चूंकि मॉर्केल ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है इसलिए वह आरसीबी को पूरे सीज़न के लिए अपनी सेवाएं दे सकते हैं।
#7. मुंबई इंडियंस - ग्लेन मैक्सवेल
सात विदेशी खिलाड़ियों को टीम में रिटेन करने के बाद मुंबई इंडियंस अब सिर्फ एक और विदेशी खिलाड़ी को टीम में चुन सकते हैं। उनकी टीम लगभग सभी पहलुओं में सम्पूर्ण है लेकिन फिर भी उन्हें एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश है जो टीम को संतुलन प्रदान कर सके। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ और स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल से बढ़िया खिलाड़ी और कौन हो सकता है।
मुंबई इंडियंस के विदेशी दल में दो सलामी बल्लेबाज (एविन लेविस और क्विंटंन डी कॉक), दो गेंदबाज़ी ऑलराउंडर्स (किरोन पोलार्ड और बेन कटिंग) और तीन तेज गेंदबाज (मिचेल मैक्लेनेघन, जेसन बेहरनडॉर्फ और एडम मिलने) शामिल हैं, लेकिन,ग्लेन मैक्सवेल के आने से टीम में एक बढ़िया आलराउंडर की कमी पूरी हो जाएगी।