आईपीएल नीलामी 2019: सनराइजर्स हैदराबाद ने रिद्धिमान साहा समेत कई खिलाड़ियों को किया रिलीज

Enter caption

आईपीएल 2019 की नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने कार्लोस ब्रैथवेट और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा समेत 8 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, जबकि 17 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। पिछले साल बैन की वजह से टूर्नामेंट नहीं खेलने वाले डेविड वॉर्नर को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है।

जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है उनमें रिद्धिमान साहा और कार्लोस ब्रैथवेट के अलावा इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स भी शामिल हैं। शिखर धवन पहले ही 3 खिलाड़ियों के बदले ट्रेड होकर दिल्ली डेयरडेविल्स में जा चुके हैं, इसलिए सनराइजर्स को अब एक सलामी बल्लेबाज की कमी जरुर खलेगी। हालांकि केन विलियम्सन ओपनिंग कर सकते हैं लेकिन संभव है कि वॉर्नर पूरी प्रतियोगिता में हिस्सा ना ले पाएं और इसके बाद उन्हें किसी दूसरे ओपनर की तलाश करनी होगी। रिद्धिमान साहा का प्रदर्शन पिछले सीजन काफी खराब रहा था और उनसे ओपनिंग भी करवाई गई थी लेकिन वो वहां भी असफल रहे थे। शायद यही वजह है कि इस बार उन्हें रिलीज कर दिया गया है। क्वालीफायर मुकाबले में उन्हें चोट भी लग गई थी।

राशिद खान, मोहम्मद नबी, शाकिब अल हसन, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार और यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है। ये सभी खिलाड़ी कोर टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बिली स्टैनलेक को भी टीम में बरकरार रखा गया है। पिछले सीजन वो भी चोट की वजह से आधे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

आइए जानते हैं किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है और किन्हें रिलीज किया गया है:

रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की सूची:

भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा, बेसिल थंपी, मनीष पांडे, टी नटराजन, रिकी भुई, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), खलील अहमद, यूसुफ पठान, बिली स्टैनलेक, डेविड वार्नर, केन विलियम्सन, राशिद खान, मोहम्मद नबी और शाकिब अल हसन।

रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची:

सचिन बेबी, तन्मय अग्रवाल, रिद्धिमान साहा, क्रिस जॉर्डन, कार्लोस ब्रैथवेट, एलेक्स हेल्स, बिपुल शर्मा और मेहदी हसन।

ट्रेड किए हुए खिलाड़ियों की सूची: शिखर धवन के बदले दिल्ली डेयरडेविल्स से सनराइजर्स ने अभिषेक शर्मा, विजय शंकर और शाहबाज नदीम को हासिल किया है।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links