Hindi Cricket News - टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए आईपीएल बेस्ट टूर्नामेंट है - जस्टिन लैंगर

जस्टिन लैंगर
जस्टिन लैंगर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए आईपीएल बेस्ट प्लेटफॉर्म है। हालांकि उनका ये भी कहना है कि कोरोना वायरस का प्रकोप जिस तरह अभी फैला हुआ है, उसे देखते हुए लोगों की सेफ्टी सबसे जरुरी है। लैंगर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल के लिए पूरी तरह से तैयार थे।

फॉक्स स्पोर्ट्स में छपी खबर के मुताबिक जस्टिन लैंगर ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप से पहले सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार थे और हम भी चाहते थे कि वो आईपीएल खेलें। क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप इसी साल है और आईपीएल से बेहतर कोई टूर्नामेंट और प्रैक्टिस उसके लिए नहीं हो सकता है। आईपीएल टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए बेस्ट टूर्नामेंट है।

लैंगर ने आगे कहा कि हालांकि कोरोना वायरस के कारण चीजें तेजी से बदल गईं। ना केवल खिलाड़ियों बल्कि देश के सभी लोगों की सेफ्टी सबसे ज्यादा जरुरी है, फिर चाहे वो ऑस्ट्रेलिया हो या फिर इंडिया। लैंगर ने आगे ये भी कहा कि एक या दो जगहों को छोड़कर टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम लगभग सेटल है।

ये भी पढ़ें: आईसीसी को टी20 वर्ल्ड कप तय शेड्यूल पर होने की उम्मीद

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन 29 मार्च से होने वाला था। हालांकि कोरोना वायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। अब पीएम मोदी ने 21 दिनों तक लॉकडाउन का ऐलान किया है, ऐसे में उसके बाद भी इसके आयोजन की संभावना कम ही है।

अगर कोरोना वायरस का प्रकोप इसी तरह जारी रहा तो इस साल आईपीएल का आयोजन खतरे में पड़ सकता है। इससे ना केवल वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों की तैयारियों बल्कि काफी पैसे का भी नुकसान होगा। अब देखना है इसका आयोजन होता है या नहीं

Quick Links