सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानने वाले अफ़ग़ानिस्तान के उभरते स्टार राशिद खान ने उम्मीद जताई है कि जब वह 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा लेने भारत आएंगे तो वीरेंदर सहवाग और एमएस धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से मुलाक़ात करेंगे। राशिद ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, 'आईपीएल में खेलना मेरे लिए शानदार लम्हा होगा। सनराइजर्स हैदराबाद में कई बड़े नाम शामिल है और इसका हिस्सा बनने के लिए मैं बेक़रार हूं। मेरे लिए सबसे अधिक मायने रखेगा इस लीग में मैच खेलने का मौका मिलना। यह हमारे देश के लिए बड़ी बात है, विशेषकर युवा पीढ़ी के लिए।' लेग स्पिनर ने आगे कहा, 'हमारे देश के क्रिकेटरों के लिए यह शानदार संदेश है। अफ़ग़ानिस्तान में काफी प्रतिभा है और उन्हें कुछ प्रेरणा की जरुरत है। उम्मीद है की आगामी वर्षों में आप हमारे देश के कुछ और बड़े नाम होते देखे।' अपने आदर्शों के बारे में युवा स्पिनर ने कहा, 'मुझे सचिन तेंदुलकर बहुत पसंद है। वह इन वर्षों में सबसे बड़े प्रेरणादायी रहे। मैं उनसे मिलना चाहता हूं और टिप्स लेना चाहता हूं। मुझे वीरेंदर सहवाग और एमएस धोनी से भी मिलना है।' 18 वर्षीय राशिद ने पिछले महीने सुर्ख़ियों का बाजार गर्म किया जब सनराइजर्स हैदराबाद ने 2017 आईपीएल नीलामी में उन्हें 4 करोड़ की मोटी कीमत पर ख़रीदा। लेग स्पिनर अपने हमवतन मोहम्मद नबी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करेंगे, जिन्हें 30 लाख रुपए में ख़रीदा गया। राशिद ने आयरलैंड के खिलाफ ग्रेटर नॉएडा में संपन्न टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे मैच में उन्होंने रिकॉर्ड बुक्स में अपना नाम दर्ज कराया जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत कम रन खर्च करके पांच विकेट लेने का कारनामा किया। न सिर्फ बढ़िया लेग स्पिनर बल्कि राशिद को बल्लेबाजी भी बहुत पसंद है। वह गेंद को स्टेडियम पार भेजना पसंद करते हैं। अपने खेल को पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शहीद अफरीदी जैसा बनाने वाले राशिद को लगता है कि उन्हें तेज लेग-ब्रेक का फायदा मिला और इसी वजह से उन्हें आईपीएल नीलामी में ख़रीदा गया। अफ़ग़ानिस्तान के लेग स्पिनर ने डेविड वॉर्नर, युवराज सिंह, केन विलियमसन और शिखर धवन के साथ खेलने को उत्साहित समय करार दिया। उन्होंने कहा कि इन दिग्गजों के साथ खेलने से अच्छा अनुभव प्राप्त होगा। राशिद को फ़िलहाल आयरलैंड के खिलाफ 5 मैचों की वन-डे सीरीज खेलना है। इसके बाद अफ़ग़ानिस्तान को चार दिवसीय आईसीसी इंटरकॉन्टिनेंटल कप मैच खेलना है।