IPL 2024 के बाद होगा मेगा ऑक्शन, सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को लेकर अहम जानकारी आई सामने 

अरुण धूमल ने बताया कि आईपीएल 2024 का अंत 25 या 26 मई को होगा
अरुण धूमल ने बताया कि आईपीएल 2024 का अंत 25 या 26 मई को होगा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चेयरमैन अरुण धूमल (Arun Dhumal) ने पुष्टि की है कि 2024 सीजन के बाद मेगा ऑक्‍शन होगा। आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च को होगी, जिसमें पहला मैच गत चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल में हर तीन साल में मेगा ऑक्‍शन आयोजित होता है, जिसमें टीमों के पास अपने टीम संयोजन को पूरी तरह बदलने का मौका होता है। पिछले साल दुबई में मिनी नीलामी आयोजित हुई, जहां ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने।

स्‍पोर्ट्स्‍टार से बातचीत करते हुए धूमल ने पुष्टि की है कि आईपीएल 2025 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। प्रत्‍येक टीम को मेगा ऑक्‍शन से पहले तीन-चार खिलाड़‍ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी।

धूमल ने कहा, 'निश्चित ही मेगा ऑक्‍शन होगा, जहां आपको तीन-चार खिलाड़‍ियों को चुनना होगा और फिर आपके पास नई टीम होगी। यह इसे ज्‍यादा दिलचस्‍प बनाएगा और वो प्रारूप जारी रहेगा।'

अरुण धूमल ने उम्‍मीद जताई कि मेगा ऑक्‍शन पिछली बार की ही तरह बड़ा होगा। पिछला मेगा ऑक्‍शन 2022 सीजन से पहले हुआ था, जहां 551 करोड़ 70 लाख रुपये में 204 खिलाड़ी बिके थे। धूमल ने कहा, 'उम्‍मीद है कि मेगा ऑक्‍शन पहले ही तरह शानदार होगा, जहां सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अन्‍य देशों की नई प्रतिभाओं को भी मौका दिया जाएगा। अफगानिस्‍तान जैसी टीम को भी फायदा हुआ था, जिसने अपनी प्रतिभा दिखाई थी।'

अरुण धूमल ने कहा कि आईपीएल 2024 का समापन 25 या 26 मई को होगा क्‍योंकि फिर 7 जून से टी20 वर्ल्‍ड कप शुरू होना है। फिलहाल आईपीएल 2024 के 17 दिन के कार्यक्रम की घोषणा हुई है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि तभी लोकसभा चुनाव भी होने हैं।

आईपीएल चेयरमैन ने कहा, 'इस बार चुनौती है कि टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले हमें टूर्नामेंट का समापन 25 या 26 मई तक करना है। फिर टीम को अमेरिका में जाना है और वो पूरी तरह अलग क्षेत्र है। पहली बार टूर्नामेंट का आयोजन वहां होना है और यह नई चीज है। खिलाड़‍ियों को तैयारी के लिए वहां पहले ही पहुंचना होगा ताकि टूर्नामेंट से पहले अच्‍छा अभ्‍यास हो सके।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications