LSG vs RCB Match Update : आईपीएल 2025 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। गुरुवार रात पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन अटैक किए गए जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही तबाह कर दिया और भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि एहतियात के तौर पर धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले को बीच में ही रोक दिया गया। इस मैच को रोके जाने के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच मुकाबले पर भी असर पड़ेगा।
दरअसल आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच आज एकाना स्टेडियम में खेला जाना है। गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला रोके जाने के बाद अब हर फैन के मन में यही सवाल है कि लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच मुकाबला होगा या नहीं।
IPL चेयरमैन ने LSG vs RCB मैच को लेकर दिया अपडेट
वहीं अब इसको लेकर आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने स्थिति साफ कर दी है। उन्होंने कहा है कि अभी के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच मुकाबला ऑन है। हम इस वक्त हालात की समीक्षा कर रहे हैं।
आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह मुकाबला बेहद ही अहम है। अगर उन्हें प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो फिर हर हाल में यह मुकाबला जीतना ही होगा। एक और हार लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अगर बात करें तो उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 11 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 8 मैचों में जीत हासिल की है और 3 मैचों में उन्हें हार मिली है। इस तरह टीम 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की अगर बात करें तो उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 11 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ 5 मैचों में जीत मिली है और 6 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। । टीम के अभी 10 अंक हुए हैं और अंक तालिका में लखनऊ की टीम 10वें नंबर पर है।