LSG vs RCB Match Prediction : आईपीएल 2025 में शुक्रवार को जबरदस्त मैच होने की उम्मीद है। लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच एकाना स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह मुकाबला बेहद ही अहम है। अगर उन्हें प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो फिर हर हाल में यह मुकाबला जीतना ही होगा। एक और हार लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अगर बात करें तो उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 11 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 8 मैचों में जीत हासिल की है और 3 मैचों में उन्हें हार मिली है। इस तरह टीम 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की अगर बात करें तो उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 11 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ 5 मैचों में जीत मिली है और 6 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम के अभी 10 अंक हुए हैं और अंक तालिका में लखनऊ की टीम 10वें नंबर पर है। इस तरह टीम के लिए अब हर एक मैच में जीत हासिल करना जरूरी हो गया है।
LSG vs RCB के बीच हेड टू हेड आंकड़े
लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच अभी तक कुल मिलाकर आईपीएल में 5 मैच खेले गए हैं जिसमें से तीन मैचों में आरसीबी ने जीत हासिल की है और दो मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत मिली है। इससे पता चलता है कि दोनों टीमों के बीच की राइवलरी काफी तगड़ी रही है। अब देखने वाली बात होगी कि इस मैच में किस टीम को जीत मिलती है।
कौन जीत सकता है कल का मुकाबला?
अगर वर्तमान फॉर्म की बात की जाए तो आरसीबी का पलड़ा ज्यादा भारी लग रहा है। टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही लय में दिख रहे हैं। इसके अलावा दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस सीजन पूरी तरह से एकजुट होकर नहीं खेल पाई है। ऐसे में टीम को इस मैच में अपना सबसे बेस्ट खेल दिखाना होगा।