फाफ डू प्लेसी ने महेंद्र सिंह धोनी को बताया बेस्ट फिनिशर

फाफ डू प्लेसी
फाफ डू प्लेसी

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स का एक अहम हिस्सा हैं और वो काफी सालों से इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं। फाफ डू प्लेसी का एक वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है जिसमें इस बल्लेबाज ने खुलासा किया है कि इस टीम के साथ काफी यादें जुड़ी हुई हैं। इतना ही नहीं इस बल्लेबाज ने सुरेश रैना द्वारा #MyIPLmoment के तहत नॉमिनेट होने के बाद अपने साथी खिलाड़ियों की यादगार पारी को याद किया है।

Ad

सुरेश रैना द्वारा नॉमिनेट किए जाने के बाद फाफ ने चेन्नई के साथ बिताए हुए पल के बारे में कहा,"चेन्नई सुपर किंग्स का पिछले 10 सालों से हिस्सा बनकर मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं। दो बार में आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहा। कई बार हम फाइनल में पहुंचे और कई शानदार गेम खेले। आईपीएल से जुड़ी कई शानदार यादें हैं। मेरी याददाश्त बहुत अच्छी नहीं है। मैं सोचने की कोशिश कर रहा हूं कि इनमें से सबसे खास कौन सी है।''

ये भी पढ़ें - हरभजन सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुनने की सलाह दी

Ad

वहीं फाफ डू प्लेसी ने बीते साल धोनी द्वारा आरसीबी के खिलाफ खेली गई पारी को यादगार बताते हुए इस खिलाड़ी ने कहा, "पिछले साल आरसीबी के खिलाफ एक मैच था। मेरे ख्याल से हम 60 रन के स्कोर पर 6 या 7 विकेट गंवा चुके थे। हम 90 रनों पर ही सिमटने वाली स्थिति में थे। उस वक्त पर धोनी मौजूद थे और सारा दबाव खुद पर ले रहे थे। इसके बाद उन्होंने शॉट्स खेलने शुरू किए और जमकर छक्के जडे़। उनका एक छक्का स्टेडियम के बाहर गया। धोनी ने 40 गेंदों में 84 रन बनाए। मुझे लगता है कि मैच के आखिरी ओवर में हमें 26 रनों की जरूरत थी। हम सब सोच रहे थे कि क्या यह क्या हुआ।''

बता दें, फाफ जिस मैच की बात कर रहे हैं उसमें धोनी ने 48 गेंदों में 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद ने नाबाद 84 रनों की पारी खेली थी। उनकी पारी ऐसे समय में आई थी जब चेन्नई की हालत काफी खराब थी। 162 रनों की पीछा करने उतरी चेन्नई के 32 रनों के स्कोर पर ही चार विकेट गिर चुके थे। आरसीबी के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अपनी टीम को काफी अच्छी शुरूआत दिलाई थी और शेन वॉटसन और सुरेश रैना को पवेलियन की राह दिखाई थी। हालांकि धोनी की इस पारी के बाद भी सीएसके यह मुकाबला जीतने में असफल हुई थी क्योंकि उसे एक रन से हार का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications