अफगानिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादराण (Najibullah Zadran) से पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं। नजीबुल्लाह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे वीरेंदर सहवाग काफी खुश हैं और उन्होंने कहा है कि नजीबुल्लाह को जल्द ही आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है क्योंकि वो बेहतरीन बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं।
नजीबुल्लाह जादराण ने कीवी टीम के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने बेहद मुश्किल में दिख रही अफगानिस्तान की पारी को संभाला और उन्हें एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। नजीबुल्लाह जादराण ने सिर्फ 48 गेंद पर 73 रनों की धुआंधार पारी खेली और इसकी बदौलत अफगानिस्तान की टीम 124 का स्कोर बनाने में कामयाब रही। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए।
नजीबुल्लाह जादराण को जल्द ही आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है - वीरेंदर सहवाग
क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान वीरेंदर सहवाग ने कहा कि वो नजीबुल्लाह जादराण से इसी तरह के पारी की उम्मीद कर रहे थे, क्योंकि उन्होंने नजीब को टी10 लीग में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए देखा था। उनके मुताबिक जादराण पेस और स्पिन दोनों के ही खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हैं और आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट उनसे ज्यादा दूर नहीं है। सहवाग ने कहा,
मैंने नजीबुल्लाह के साथ टी10 लीग में खेला है और इसी वजह से मुझे उनसे इसी तरह के पारी की उम्मीद थी। पेस और स्पिन दोनों को वो काफी अच्छी तरह खेलते हैं और मुझे ऐसा लगता है कि आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट उनसे ज्यादा दूर नहीं है। ऐसा लगा कि जादराण बिल्कुल अलग ही पिच पर बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों स्पिन गेंदबाजों इश सोढ़ी और मिचेल सैंटनर के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन बैटिंग की। यहां तक कि जिमी नीशम के पहले ओवर में भी उन्होंने कुछ बाउंड्री लगाए थे।