बैंगलोर में खेले गए आईपीएल के फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर पहली बार खिताब जीता। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 208 रन बनाए। आरसीबी के लिए शानदार बॉलिंग करते आए शेन वॉट्सन के लिए फाइनल मैच किसी बुरे सपने की तरह रहा। उन्होंने 61 रन लुटाए। जवाब में विराट कोहली और क्रिस गेल ने शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन वो शुरुआत को जीत में नहीं बदल पाए और मैच के साथ-साथ ट्रॉफी भी गवा दी। फाइनल मैच के शानदार आंकड़े: 1- 7 पारियों में ये पहला मौका है कि विराट कोहली रनों का पीछा करते हुए अर्धशतक लगाने के बावजूद मैच नहीं जिता पाए। 1- युवराज पहले खिलाड़ी बन गए हैं जो अंडर-19 वर्ल्ड कप, आईसीसी वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल जीत चुके हैं। 1- सनराइजर्स हैदराबाद पहली टीम बन गई है जिसने टॉस जीतने का बल्लेबाजी कर जीत हासिल की। 2- बैन कटिंग किसी आईपीएल फाइनल में मैन ऑफ द मैच पाने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। 3- आरसीबी तीसरी बार आईपीएल का फाइनल हारी है, सिर्फ चेन्नई की टीम ही आरसीबी से ज्यादा फाइनल हारी है। 6- हैदराबाद आईपीएल जीतने वाली छठी टीम बन गई है। 6- शिखर धवन और डेविड वॉर्नर के बीच इस आईपीएलल में 6 अर्धशतकीय साझेदारी हुई। ये किसी भी सलामी जोड़ी के लिए इस सीजन दूसरा सर्वाधिक है। 18- विराट कोहली ने 2016 में 18 अर्धशतक लगाए हैं, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सर्वाधिक हैं। 24- शेन वॉट्सन ने फाइनल के आखिरी ओवर में 24 रन लुटाए। ये किसी भी आईपीएल फाइनल का सबसे महंगा ओवर है। 24- वॉर्नर ने 24 गेंदों में अपनी हाफ सैंचुरी लगाई। ये आईपीएल फाइनल का संयुक्त रुप से सबसे तेज शतक है। 52- हैदराबाद ने आखिरी 3 ओवरों में 52 रन बनाए। इससे पहले के 5 ओवरों में उन्होंने 40 रन बनाए थे। 59- हैदराबाद ने पावरप्ले में 59 रन बनाए जोकि आईपीएल फाइनल में संयुक्त रूप से सर्वाधिक स्कोर है। 69- डेविड वॉर्नर द्वारा बनाए गए 69 रन, आईपीएल फाइनल में किसी कप्तान द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। 94.00- इस साल टी-20 मैचों में कोहली की एवरेज 94 की रही है। 100- डेविड वॉर्नर ने अपने करियर का 100वां आईपीएल मैच खेला। 118- दोनों ही पावरप्ले में टीमों ने कुल मिलाकर 118 रन बनाए, जोकि आईपीएल इतिहास का सर्वाधिक है। 250- क्रिस गेल आईपीएल में 250 छक्के लगा चुके हैं। 408- इस मैच में 408 रन बने, ये आईपीएल फाइनल में बने सबसे ज्यादा रन है। 687- एबी डीविलियर्स ने 16 पारियों में 687 रन बनाए। 848- डेविड वॉर्नर ने 17 आईपीएल पारियों में 848 रन बनाए। 973- कोहली ने इस आईपीएल में 16 पारियों में 973 रन बनाए। ये आईपीएल इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन है। 9000- क्रिस गेल टी-20 मैचों में 9 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।