Paris Olympics 2024 के बीच भी उड़ा आईपीएल फ्रेंचाइजी RCB का मजाक, भारतीय एथलीट ने खास अंदाज में मांग लिया फैंस का सपोर्ट

Neeraj
Photo Credit: IPL Official Website and media.iccsai Instagram
Photo Credit: IPL Official Website and media.iccsai Instagram

Sri Hari Nataraj trolls RCB: पेरिस ओलंपिक्स (Paris Olympics 2024) का शानदार आगाज हो गया है, जिसमें दुनियाभर के एथलीटों ने हिस्सा लिया है। भारत से भी 117 एथलिट इस मेगा इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं। 23 वर्षीय तैराक श्रीहरि नटराज भी इनमें से एक हैं। उन्होंने फैंस से भारतीय एथलीटों को सपोर्ट करने की मांग की है, लेकिन इसी दौरान नटराज ने आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी को ट्रोल भी कर दिया।

श्रीहरि नटराज ने आरसीबी का उड़ाया मजाक

दरअसल, इवेंट की शुरुआत के बाद जियो सिनेमा पर इंटरव्यू के दौरान श्रीहरि नटराज ने भारतीय फैंस को एथलीटों को सपोर्ट करने की गुजारिश की। उन्होंने कहा कि RCB को हम इतना सपोर्ट करते हैं, फिर भी वो ट्रॉफी नहीं जीतते। इसी तरह ओलंपिक में भी सबको सपोर्ट करना चाहिए, भले ही वो मेडल ना जीतें। हैरानी वाली बात ये भी कि नटराज खुद भी आरसीबी के फैन हैं।

गौरतलब हो कि आरसीबी का फैन बेस कितना तगड़ा है ये बात किसी से छुपी नहीं है। फ्रेंचाइजी पिछले पहले सीजन से लीग का हिस्सा है, इसके बावजूद एक बार भी टाइटल जीतने का स्वाद नहीं चख पाई है। हालांकि, फिर भी हर सीजन में फैंस आरसीबी को सपोर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।

नटराज ओलिंपिक में प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वह 2017 से सक्रिय हैं और हाल ही में उन्होंने कुछ समय के लिए ब्रेक भी लिया था। ओलिंपिक से पहले किसी भी तरह की इंजरी से बचने के लिए उन्होंने ये फैसला लिया था।

23 वर्षीय भारतीय तैराक अपने करियर में दूसरी बार ओलिंपिक में हिस्सा ले रहा है। वह 100 मीटर बैकस्ट्रोक में भाग लेंगे। टोक्यो ओलिंपिक में उन्होंने सीधे क्वालीफाई किया था , लेकिन पेरिस ओलिंपिक में उन्हें 'यूनिवर्सिलिटी कोटा' के जरिए क्वालीफाई किया है।

बता दें कि यूनिवर्सिलिटी कोटा के तहत जिस देश के तैराक सीधे क्वालीफाई करने से चूक जाते हैं, उनके सर्वोच्च रैंकिंग वाले दो तैराकों को ओलिंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है।

नटराज ने इवेंट में सीधा क्वालीफाई ना कर पाने का दुख भी व्यक्त किया था। ब्रेक से वापस आने के बाद नटराज ने स्पेन और फ्रांस में मेयर नोस्ट्रम मीट में दो रजत पदक जीतने में भी सफलता हासिल की थी।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now