जो रूट ने काउंटी क्रिकेट की बजाय IPL 2023 खेलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

जो रूट राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे
जो रूट राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) आईपीएल 2023 (IPL) के दौरान राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में ज्यादा मौके नहीं मिले और वो बेंच पर ही बैठे रहे। हालांकि इसके बावजूद एशेज के लिए उन्होंने अपनी तैयारी को बेहतर बताया है। उन्होंने कहा कि अगर वो काउंटी क्रिकेट खेलते तो इतनी बेहतर तैयारी ना कर पाते लेकिन आईपीएल में खेलने से उन्हें काफी फायदा हुआ है।

इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट आईपीएल का अपना पहला सीजन खेल रहे थे। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें एक करोड़ के प्राइस में खरीदा था। हालांकि रूट लीग स्टेज के पहले 10 मैचों में सिर्फ बेंच गर्म करते रहे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने अपने आईपीएल करियर का आगाज किया। बीते सीजन खेले तीन मैचों में उन्हें सिर्फ आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें वह दस रन बना पाए थे। हालांकि इसके बाद उन्होंने लॉर्ड्स में आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में बल्लेबाजी की और बेहतरीन अर्धशतक लगाया।

आईपीएल में खेलने का मेरा फैसला सही था - जो रूट

जो रूट के मुताबिक काउंटी क्रिकेट की बजाय आईपीएल में खेलने का उनका फैसला सही था। डेली मेल की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा,

मैं ये नहीं कह रहा कि काउंटी क्रिकेट अहम नहीं है या फिर इसका स्टैंडर्ड अच्छा नहीं है लेकिन मैं अपने करियर के जिस स्टेज पर हूं क्या मैं उस माहौल में ज्यादा से ज्यादा सीख पाऊंगा ? क्या सपाट पिचों पर कम पेस वाली गेंदबाजी का सामना करके मैं एशेज की तैयारी बेहतर तरीके से कर पाता ? मुझे ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है और इसी वजह से मैं आईपीएल में खेलने के लिए गया था। वहां पर मुझे कुछ नया सीखने का मौका मिला। मुझे कुमार संगकारा और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों से बात करने का मौका मिला। मेरे हिसाब से इससे मुझे परफॉर्म करने में काफी मदद मिलेगी। मैं एशेज के लिए खुद को तैयार महसूस कर रहा हूं।

Quick Links