गुजरात की टीम ने कोचिंग स्टाफ में किया बड़ा बदलाव, IPL में हैट्रिक ले चुके गेंदबाज को मिला अहम रोल

St Lucia Zouks  v  Trinbago Knight Riders - 2020 Hero Caribbean Premier League - Source: Getty
St Lucia Zouks v Trinbago Knight Riders - 2020 Hero Caribbean Premier League - Source: Getty

Pravin Tambe in Gujarat Giants coaching staff: WPL 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होनी है। इससे पहले गुजरात जायंट्स ने अपने कोचिंग स्टाफ में कुछ बड़े फेरबदल किए हैं। गुजरात की टीम से मेंटर मिताली राज और सहायक कोच नूशिन अल खादीर ने अपना नाता तोड़ लिया है। वहीं अब गुजरात ने अपने नए कोचिंग स्टाफ की आधिकारिक घोषणा कर दी है हेड कोच के पद पर ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लिंगर ही रहेंगे लेकिन गेंदबाजी कोच के रूप में प्रवीण तांबे को जिम्मेदारी मिली है, जो आईपीएल समेत कई फ्रेंचाइजी लीग में अपना जलवा दिखा चुके हैं। वहीं डेनियल मार्श को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है।

आईपीएल में हैट्रिक ले चुके हैं प्रवीण तांबे

प्रवीण तांबे उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने काफी ज्यादा उम्र में उच्च स्तर पर खेलना शुरू किया था। उन्होंने 41 वर्ष की उम्र में अपना आईपीएल डेब्यू किया था लेकिन फिर अपनी गेंदबाजी से सभी को अपना फैन बना दिया। तांबे की पहली आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स थी और उन्होंने इसी के लिए 2014 के सीजन में खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया था। इस दौरान उन्होंने मनीष पांडे, युसूफ पठान और रयान टेन डेशकाटे को अपना शिकार बनाया था। तांबे ने साल 2016 में गुजरात लायंस के लिए भी खेला था। अपने आईपीएल करियर में इस स्पिन गेंदबाज ने 33 मैच में 28 विकेट झटके।

गुजरात जायंट्स का गेंदबाजी कोच बनाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रवीण तांबे ने कहा,

"गुजरात जायंट्स के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में जुड़ना मेरी क्रिकेट यात्रा का एक रोमांचक नया अध्याय है। मैं खिलाड़ियों के इस प्रतिभाशाली समूह के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं ताकि उनके कौशल को तेज किया जा सके और उन्हें उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद मिल सके।"

डेनियल मार्श संभालेंगे बल्लेबाजी कोच पद की जिम्मेदारी

गुजरात जायंट्स के लिए डब्ल्यूपीएल के अगले सीजन में बल्लेबाजी कोच के रूप में डेनियल मार्श नजर आएंगे। मार्श ने 2013 से 2017 तक तस्मानिया पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में कार्य किया और उन्हें 2022 में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया था। मार्श ने अपनी नियुक्ति को लेकर कहा,

"मैं गुजरात जायंट्स में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं। मैं अपनी टीम को WPL की सबसे मजबूत बल्लेबाजी इकाइयों में से एक बनाने के उद्देश्य से हमारी बल्लेबाजी के लिए एक निडर दृष्टिकोण विकसित करने के लिए तत्पर हूं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications