Pravin Tambe in Gujarat Giants coaching staff: WPL 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होनी है। इससे पहले गुजरात जायंट्स ने अपने कोचिंग स्टाफ में कुछ बड़े फेरबदल किए हैं। गुजरात की टीम से मेंटर मिताली राज और सहायक कोच नूशिन अल खादीर ने अपना नाता तोड़ लिया है। वहीं अब गुजरात ने अपने नए कोचिंग स्टाफ की आधिकारिक घोषणा कर दी है हेड कोच के पद पर ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लिंगर ही रहेंगे लेकिन गेंदबाजी कोच के रूप में प्रवीण तांबे को जिम्मेदारी मिली है, जो आईपीएल समेत कई फ्रेंचाइजी लीग में अपना जलवा दिखा चुके हैं। वहीं डेनियल मार्श को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है।
(अपडेट जारी है)
Edited by Prashant Kumar