4 खिलाड़ी जिनका प्रदर्शन मुंबई इंडियंस टीम को छोड़ने के बाद शानदार रहा है

Enter caption

#3. युजवेंद्र चहल:

Enter caption

बहुत कम ही लोग यह बात जानते होंगे कि युजवेंद्र चहल मुम्बई इंडियंस टीम का भी हिस्सा रहे हैं। वे 2011 से 2013 तक इस टीम के सदस्य थे। उन्होंने 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया था। जिस मैच में उन्होंने 4 ओवर फेंकते हुए 34 रन दिए थे। मुंबई इंडियंस की ओर से यह उनका पहला और आखिरी मैच था।

साल 2014 के ऑक्शन में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाइजी ने 10 लाख रुपये में खरीद लिया। उन्होंने उस सीजन कुल 14 मैच खेले जिसमें उन्होंने 32.16 की औसत से 12 विकेट चटकाए जबकि उनकी इकॉनमी 7.01 की रही।

युजवेंद्र चहल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से अब तक कुल 78 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 23.17 की औसत से 95 विकेट चटकाए हैं। युजवेंद्र चहल इस समय भारतीय टीम का अभिन्न हिस्सा हैं वे 2019 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम के भी सदस्य हैं।

Quick Links