4 खिलाड़ी जिनका प्रदर्शन मुंबई इंडियंस टीम को छोड़ने के बाद शानदार रहा है

Enter caption

#1. शिखर धवन:

Enter caption

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस समय भारतीय टीम के अभिन्न हिस्सा हैं। शिखर धवन ने अपना आईपीएल करियर 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से शुरू किया था। अगले सीजन यानी 2009 में उन्हें आशीष नेहरा के बदले में ट्रेड कर दिया गया और शिखर धवन मुम्बई इंडियंस टीम का हिस्सा बन गए। उस सीजन उन्होंने 4 मैचों में मात्र 40 रन बनाए जबकि अगले सीजन (2010) में 10 मैचों में 191 रन बनाए। इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए अगले सीजन मुम्बई ने उन्हें रिलीज कर दिया।

साल 2011 के ऑक्शन में में उन्हें डेक्कन चार्जर्स ने खरीद लिया। जैसे ही वो डेक्कन चार्जर्स टीम में आये उनकी किस्मत चमक गई उन्होंने उस सीजन 14 मैचों में 33.33 की औसत से 400 रन बनाए इसके बाद 2012 में भी उन्होंने 15 मैचों में 40.64 की औसत से 569 रन बनाए।

साल 2013 में शिखर धवन सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा बन गए। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। शिखर ने 2013 से 2018 तक सनराइजर्स हैदराबाद टीम का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मैच 85 खेलते हुए 2518 रन बनाए हैं।

साल 2019 के लिए हुए आईपीएल ऑक्शन में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने शाहबाज नदीम, अभिषेक शर्मा और विजय शंकर के बदले ट्रेड करके अपने टीम में शामिल कर लिया। वे इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 10 मैच खेलते हुए 38.55 की औसत से 347 रन बनाए हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now