#4 आईपीएल 2011 – अश्विन ने रोका गेल का तूफ़ान
आईपीएल 2011 के दौरान धोनी के हौंसले बुलंद थे, क्योंकि उन्होंने उसी साल टीम इंडिया को 28 साल बाद वर्ल्ड कप जिताया था। चूंकि वर्ल्ड कप भारत की धरती पर ही हुआ था, इसलिए देश के दर्शकों को लाइव एक्शन का ख़ुमार चढ़ा हुआ था। उस आईपीएल सीज़न में पुणे वॉरियर्स इंडिया और कोच्चि टसकर्स केरला जैसी नई टीम भी आई थी, इसलिए दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर था।
साल 2011 का फ़ाइनल मुक़ाबला चेन्नई और आरसीबी के बीच था। चेन्नई की जीत में सबसे बड़ा रोड़ा क्रिस गेल लग रहे थे, क्योंकि उस सीज़न में गेल के तूफ़ान का ख़ौफ़ हर टीम के बीच दिख रहा था। धोनी ने नई गेंद रविचंद्रन अश्विन को दे दी और अश्विन ने ऑफ़ ब्रेक गेंद फेंकनी शुरू की। अश्विन की गेंद पर गेल के बल्ले का बाहरी किनारा लगा जिसे धोने ने स्टंप के पीछ कैच कर लिया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।