पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड हसी अब आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के चीफ मेंटर नियुक्त किये गये हैं। इनके अलावा पूर्व कीवी तेज गेंदबाज काइल मिल्स को कोलकाता का गेंदबाजी कोच बनाया गया है। कोलकाता के सीईओ ने इस बात की पुष्टि की है।
केकेआर के सीईओ और एमडी वेंकी मैसूर ने इस बारे में बताया, "नाइटराइडर्स परिवार में डेविड हसी और काइल मिल्स का स्वागत है। दोनों काफी अनुभवी खिलाड़ी रहे हैं और शानदार व्यक्ति हैं। हमें विश्वास है कि केकेआर के थिंक टैंक के रूप में उनका अमूल्य योगदान होगा।"
डेविड हसी ने दुनिया भर की तमाम टी20 लीगों में हिस्सा लिया है। उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से साल 2008 से 2010 तक प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा हसी ने चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से भी आईपीएल खेला है। डेविड हसी एक अनुभवी खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने अपने टी20 करियर में 250 से अधिक मैच खेले हैं। डेविड हसी के भाई माइक हसी भी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजी कोच रहे हैं। दूसरी तरफ काइल मिल्स कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजी कोच नियुक्त किये गए हैं। वह न्यूज़ीलैंड की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे हैं। 40 वर्षीय मिल्स सीमित प्रारूप में विशेषज्ञ गेंदबाज रहे हैं।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी का इतिहास और मौजूदा सीजन को लेकर अहम जानकारी
गौरतलब है कि अपने आईपीएल करियर की शुरुआत कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ करने वाले ब्रेंडन मैकलम दो महीने पहले ही केकेआर ने मुख्य कोच बने हैं। पिछले आईपीएल में केकेआर का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था, जिसकी वजह से मुख्य कोच जैक्स कैलिस और सहायक कोच साइमन कैटिच को उनके पद से हटा दिया गया था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।