IPL इतिहास में अब तक ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, विराट कोहली नहीं इस बल्लेबाज का रहा है जलवा

आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली (Photo Credit_Getty)
आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली (Photo Credit_Getty)

Orange Cap Winners List in IPL: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज अब से ठीक 2 दिन बाद होने जा रहा है। इस हाई प्रोफाइल टी20 लीग की शुरुआत शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच होने वाले मैच के साथ हो जाएगी। इस मेगा इवेंट का सफर करीब 2 महीने तक चलने वाला है जिसमें दुनियाभर के एक से एक स्टार खिलाड़ी अपना दमखम दिखाने के लिए उतरेंगे।

Ad

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलती है ऑरेंज कैप

आईपीएल के इस टूर्नामेंट में कई बल्लेबाज हैं जो सबसे ज्यादा रन बनाने के दावेदार माने जा रहे हैं। इस लीग के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों को ऑरेंज कैप के पुरस्कार से नवाजा जाता है। अब तक के आईपीएल के 17 सीजन के इतिहास में देश-विदेश के कई बल्लेबाज इस प्रतिष्ठित अवार्ड को अपने नाम कर चुके हैं।

2008 से 2024 तक कई बल्लेबाज रह चुके हैं ऑरेंज कैप होल्डर

ऑरेंज कैप को जीतने की लिस्ट में कई बल्लेबाज हैं। जिसमें 2008 के पहले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब से खेलने वाले शॉन मार्श ने सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ ही ऑरेंज कैप जीता था। तो वहीं इसके बाद से ये सिलसिला जारी है और पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑरेंज कैप को अपने सिर पर सजाया था। चलिए आपको अब बताते हैं ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट।

Ad

2008 से 2024 तक ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

1.आईपीएल 2008: शान मार्श (किंग्स इलेवन पंजाब)- 616 रन

2. आईपीएल 2009: मैथ्यू हेडन (चेन्नई सुपर किंग्स)- 572 रन

3. आईपीएल 2010: सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस)- 618 रन

4. आईपीएल 2011: क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू)- 608 रन

5. आईपीएल 2012: क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू)- 733 रन

6. आईपीएल 2013: माइक हसी (चेन्नई सुपर किंग्स)- 733 रन

7.आईपीएल 2014: रॉबिन उथप्पा (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 660 रन

8. आईपीएल 2015: डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)- 562 रन

9. आईपीएल 2016: विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू)- 973 रन

10. आईपीएल 2017: डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)- 641 रन

11. आईपीएल 2018: केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद)- 735 रन

12. आईपीएल 2019: डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)- 692 रन

13. आईपीएल 2020: केएल राहुल (पंजाब किंग्स)- 670 रन

14. आईपीएल 2021: रुतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स)- 635 रन

15. आईपीएल 2022: जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स)- 863 रन

16. आईपीएल 2023: शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस)- 890 रन

17. आईपीएल 2024: विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू)- 741 रन

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications