IPL 2025: पाकिस्तान से टेंशन के बीच BCCI ने लिया बड़ा फैसला, मैच रद्द होते ही खिलाड़ियों के लिए हुआ स्पेशल ट्रेन का इंतजाम!

2025 IPL - Punjab Kings v Delhi Capitals - Source: Getty
2025 IPL - Punjab Kings v Delhi Capitals - Source: Getty

BCCI to Arrange Special Train: दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 के 58वें मैच को तकनीकी खराबी के कारण रद्द कराने के फैसला लिया गया। BCCI ने इस बारे में जानकारी देते हुए इलाके में बिजली की आपूर्ति ठप होने की वजह से स्टेडियम की एक फ्लडलाइट ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके चलते मैच को रद्द करना पड़ा। बोर्ड ने दर्शकों की हुई असुविधा के लिए खेद भी जताया। इसी बीच एक और बड़ी खराब सामने आ रही है कि बीसीसीआई धर्मशाला से प्लेयर्स और स्टाफ मेंबर्स को बाहर निकालने के लिए स्पेशल ट्रैन का इंतजाम करेगा।

Ad

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि खिलाड़ियों को निकालने के लिए ऊना से एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी। मैच को रद्द कर दिया गया और स्टेडियम को भी खाली करा दिया गया। शुक्ला ने कहा कि आईपीएल 2025 आगे जारी रहेगा या नहीं, इसका निर्णय स्थिति के आधार पर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा, "हम सभी को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए एक विशेष ट्रेन का प्रबंध कर रहे हैं। फिलहाल मैच रद्द कर दिया गया है और स्टेडियम को खाली करा लिया गया है। हम कल की स्थिति के आधार पर टूर्नामेंट के भविष्य पर फैसला लेंगे। फिलहाल खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।"

Ad

पंजाब और दिल्ली की टीम को मिला 1-1 पॉइंट

बारिश से प्रभावित हुआ ये मुकाबला लगभग डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुआ था। टॉस के दौरान सिक्का श्रेयस अय्यर के पक्ष में गिरा था और उन्होंने पहले बल्लेबाजी चुनी थी। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या की सलामी जोड़ी ने उनके इस फैसले को बिल्कुल सही साबित किया और पहले विकेट एक लिए 122 रन जोड़े। प्रियांश 34 गेंदों पर 70 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन तभी ये कांड हो गया और मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया। प्रभसिमरन 50 रन पर नाबाद रहे। इस तरह दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या आईपीएल का आयोजन जारी रहता है या नहीं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications