IPL - सबसे अधिक टीमों की ओर से खेलने वाले खिलाड़ी, लिस्ट में दो भारतीय भी शामिल

Photo - IPL
Photo - IPL

#4 पार्थिव पटेल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी पार्थिव पटेल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी पार्थिव पटेल

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक की तरह पार्थिव पटेल का नाम भी उन बदनसीब भारतीय विकेटकीपरों में शामिल हैं, जिनका करियर महेंद्र सिंह धोनी के रहते कभी परवान नहीं चढ़ा। हालांकि इंडियंन प्रीमियर लीग में इस आक्रामक बल्लेबाज की मांग काफी ज्यादा रही है और अब तक यह खिलाड़ी आईपीएल में शामिल 6 फ्रेंचाइजियों की ओर से क्रिकेट खेल चुका है। आईपीएल के शुरुआती सीजन में पार्थिव पटेल ने जहां चेन्नई सुपर किंग्स के साथ शुरुआत की, तो वहीं उसके बाद साल 2011 में उन्होंने कोच्चि टस्कर्स केरला के लिए खेला।

हालांकि अगले साल 2012 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हो गए लेकिन दिनेश कार्तिक की तरह ही पार्थिव का टीम बदलने का सिलसिला जारी रहा। दिल्ली कैपिटल्स के बाद वह सनराइजर्स हैदराबाद (2013) और फिर मुंबई इंडियंस (2015-17) का हिस्सा भी रह चुके हैं। लेकिन पिछले तीन साल से पार्थिव पटेल कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ लगातार जुड़े हुए हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

Quick Links