इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमें कहे जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले से हुई थी। 19 सितंबर को डिफेंडिंग चैंपियन को हराकर चेन्नई ने न सिर्फ टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की बल्कि मुंबई के खिलाफ मिल रही पिछली 5 हार के सिलसिले को भी तोड़ दिया। हालांकि पहले हफ्ते में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले जिनमें सुपर संडे को राजस्थान रॉयल्स ने सबसे बड़े रन-चेज का रिकॉर्ड भी बनाया।
जैसे-जैसे 13वां सीजन का कारवां आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे टूर्नामेंट के रोमांच और एक्शन भी बढ़ता जा रहा। अब तक खेले गए मुकाबलों में कुछ ऐसे भी रहे जिनमें दर्शकों की सांसे तक थम गईं थीं। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम किए। इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले आरोन फिंच ने आईपीएल में सबसे ज्यादा फ्रेंचाइजियों से खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिनके नाम सबसे अधिक फ्रेंचाइजी से खेलने का रिकॉर्ड है।
ये हैं वो 4 दिग्गज खिलाड़ी:
#1 आरोन फिंच
भारत की सबसे मशहूर लीग में सबसे अधिक फ्रेंचाइजी से खेलने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का नाम शामिल है। फिंच ने अब तक किसी भी खिलाड़ी की तुलना में सबसे अधिक 8 टीमों से खेला है। फिंच ने साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स की ओर आईपीएल डेब्यू किया था और अगले सीजन दिल्ली कैपिटल्स जिसे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जाना जाता था, उसका हिस्सा बन गए। दिल्ली के साथ हालांकि उनका कनेक्शन सिर्फ दो साल तक रहा और 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
हालांकि अगले साल वह अपने सलामी जोड़ीदार (डेविड वॉर्नर) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े लेकिन कैलेंडर ईयर चेंज होते ही (2015) मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बन गए। इसके बाद भी फिंच का टीम बदलने का सिलसिला नहीं रुका। फिंच ने 2016 और 2017 में गुजरात लॉयंस का प्रतिनिधित्व किया। आईपीएल 2018 में वह किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में शामिल हो गए। जबकि 2019 में उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने का फैसला कर लिया। लेकिन 1 साल के ब्रेक के बाद यूएई में हो रहे टूर्नामेंट में वह भारत और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली की टीम के अहम सदस्य बन गए हैं।