आईपीएल (IPL) के इस सीजन में अब बस कुछ ही लीग मैच बाकी हैं। हालाँकि लीग मैच अंतिम चरण में हैं इसके बावजूद प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस के अलावा किसी भी टीम का स्थान पक्का नहीं हुआ है। टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने आखिरी के कुछ मैचों में हार का मुँह देखना पड़ा है। इन टीमों के खराब प्रदर्शन के कारण टूर्नामेंट अपने रोमांच पर है और अंकतालिका में नीचे की टीमें अब प्लेऑफ में जाने के लिए कोशिश में लगी हुयी हैं।
IPL हो या फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट गेंदबाजों के लिए लाइन एंड लेंथ से गेंदबाजी करना बहुत जरूरी होता है। गेंदबाज अगर खराब लाइन पर गेंदबाजी करेगा तो उससे टीम को नुकसान होगा। गेंदबाज कई बार बल्लेबाज से गेंद दूर रखने के चक्कर में वाइड बॉल डाल देते हैं या फिर लेग साइड में गेंदबाजी करते हैं और वाइड गेंद हो जाती है। वाइड गेंद से बल्लेबाजी वाली टीम को एक्स्ट्रा रन मिलता है और गेंदबाज को दोबारा से गेंद डालनी पड़ती है। आईपीएल में भी ऐसे कई गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में ढेर सारी वाइड गेंद फेंकी हैं।
यह भी पढ़ें - IPL 2020 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले 4 बल्लेबाज
इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन तीन गेंदबाजों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा वाइड गेंद फेंकी हैं :
#3 प्रवीण कुमार (112)
आईपीएल के इतिहास में प्रवीण कुमार ने कई टीमों के लिए खेला है। प्रवीण को नई गेंद से स्विंग करने के लिए जाना जाता है। प्रवीण आईपीएल में 2017 में आखिरी बार गुजरात लायंस के लिए खेले थे। हालाँकि अब उन्होंने कुछ समय पहले ही संन्यास की घोषणा की है। प्रवीण ने अपने आईपीएल करियर में कुल 119 मुकाबले खेले हैं और 90 विकेट हासिल किये हैं । प्रवीण ने अपने आईपीएल करियर में कुल 112 वाइड गेंद फेंकी हैं।
#2 ड्वेन ब्रावो (128)
ड्वेन ब्रावो आईपीएल के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। ब्रावो को उनकी ऑलराउंड क्षमता के लिए जाना जाता है। ब्रावो ने आईपीएल में बतौर गेंदबाज दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान किया है। ब्रावो आईपीएल में मुंबई इंडियंस , गुजरात लायंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं। इस सीजन ब्रावो चेन्नई की तरफ से खेल रहे थे लेकिन चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ब्रावो ने आईपीएल में खेले 139 मैचों में 128 वाइड गेंद डाली हैं।
#1 लसिथ मलिंगा (129)
आईपीएल के इतिहास में अगर सबसे गेंदबाज की बात की जाये तो बिना किसी संदेह की लसिथ मलिंगा का नाम सबसे ऊपर आता है। मलिंगा ने आईपीएल में शुरू से ही मुंबई इंडियंस के लिए ही खेला है और टीम के लिए हर साल बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मलिंगा इस सीजन निजी कारणों की वजह से आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं। मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में कुल 122 मैच खेले हैं और कुल 129 वाइड गेंद फेंकी हैं।