कोई भी खिलाड़ी यह नहीं चाहता कि उसके नाम कोई बुरा रिकॉर्ड जुड़े या फिर किसी खराब रिकॉर्ड के लिए उसे जाना जाए लेकिन क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है, जिसमें किसी भी पल कुछ भी होना लाजमी है। हालांकि जब से टी20 क्रिकेट और आईपीएल की शुरुआत हुई है, और इसमें खिलाड़ी जिस अंदाज से खेलते हैं, उसमें कई अनचाहे रिकॉर्ड भी खिलाड़ियों के नाम दर्ज हो जाते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2008 में हुई थी, जिसके बाद से साल दर साल अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए खिलाड़ियों ने कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए। हालांकि इस दौरान कुछ अनचाहे और खराब रिकॉर्ड भी खिलाड़ियों के नाम दर्ज हुए हैं। आज हम आपको आईपीएल से जुड़े ऐसे पांच गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
यह भी पढ़ें - 4 खिलाड़ी जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चैंपियन बना सकते हैं
जानिए कौन हैं वो 5 गेंदबाज:-
#1 बेसिल थंपी
2017 में आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले बेसिल थंपी का नाम उन गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आता है, जिन्होंने आईपीएल के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाए हैं। थंपी ने 2018 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ काफी खराब गेंदबाजी की थी और उस मैच में उन्होंने अपने गेंदबाजी स्पेल में 17.50 के इकॉनमी रेट से कुल 70 रन लुटाए थे। इस मैच में आरसीबी ने 20 ओवर में 218 रन बनाए थे, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद महज 204 रन ही बना सकी थी।
#2 मुजीब उर रहमान
इस लिस्ट में दूसरा नाम है अफगानिस्तान के खिलाड़ी मुजीब उर रहमान का, जिन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने 4 ओवर में 66 रन लुटाए थे। यह शर्मनाक रिकॉर्ड उन्होंने 2019 के आईपीएल में अपने नाम दर्ज किया था। इस मैच में एसआरएच ने 20 ओवर में 212 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पंजाब की टीम महज 167 रन ही बना सकी थी।
#3 इशांत शर्मा
भारतीय गेंदबाज इशांत शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वैसे तो कई शानदार रिकॉर्ड अपन नाम दर्ज किए हैं लेकिन आईपीएल में उनके नाम के साथ एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ा है। इशांत शर्मा ने 2013 के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए अपने 4 ओवर में 66 रन लुटाए थे, जिसकी बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 223 रन का स्कोर खड़ा किया था और एसआरएच यह मैच 77 रन से हार गई थी।
#4 उमेश यादव
उमेश यादव के नाम भी आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटवाने का रिकॉर्ड दर्ज है। यादव ने 2013 के आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (डेयरडेविल्स) की ओर से खेलते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में 16.25 के इकॉनमी रेट से 65 रन लुटवाए थे। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 183 रन बनाए थे। जबकि दिल्ली कैपिटल्स यह मैच 4 रन से हार गई थी।
#5 संदीप शर्मा
2013 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले संदीप शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अभी तक 79 मैचों में 95 विकेट हासिल किए हैं, हालांकि इस दौरान उनके नाम एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ है। आईपीएल 2014 में संदीप शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने 4 ओवर में 16.25 की औसत से 65 रन लुटाए थे। हालांकि इस मैच में पंजाब की टीम ने लाजवाब प्रदर्शन किया और मैच 6 विकेट से जीत गई थी।