रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल सबसे मजबूत टीमों में से एक है, जिसकी कमान खुद दुनिया के नंबर एक के बल्लेबाज और भारतीय कप्तान विराट कोहली के हाथ में है। हालांकि यह इस टीम की बदनसीबी है कि टीम में विश्वस्तरीय खिलाड़ी होने के बावजूद आरसीबी अभी तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। हालांकि इस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक या दो नहीं बल्कि तीन बार फाइनल तक का सफर तय किया है।
हालांकि विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम का यह प्रयास होगा कि इस बार टीम बेहतरीन प्रदर्शन करे और आईपीएल 2020 का खिताब अपने नाम करे। टीम में विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और आरोन फिंच जैसे दिग्गज बल्लेबाज तो शामिल हैं ही, इनके अलावा टीम में गेंदबाजी की कमान डेल स्टेन, उमेश यादव, वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल जैसे दिग्गज गेंदबाजों के हाथों में होगी।
यह भी पढ़ें - 4 बल्लेबाज जो राजस्थान रॉयल्स की ओर से ओपनिंग कर सकते हैं
आईपीएल 2020 की शुरुआत 29 मार्च से होनी है, हालांकि उससे पहले आज हम आपको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़े चार ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टीम को आगामी सीजन में चैंपियन बना सकते हैं।
जानिए कौन हैं वो 4 खिलाड़ी:-
#4 डेल स्टेन
डेल स्टेन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ ही 2008 में की थी। उन्होंने अपने शुरुआती मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 3 विकेट हासिल किए थे। हालांकि इसके बाद उन्होंने कई टीमें बदलीं लेकिन स्टेन फिर से अपनी पुरानी टीम में ही वापस आ चुके हैं। डेल स्टेन ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 92 मैच खेले हैं और उनमें उन्होंने 6.76 की इकॉनमी रेट से कुल 96 विकेट लिए हैं। स्टेन का अभी तक का सबसे सफल सीजन 2013 आईपीएल रहा है, जिसमें उन्होंने कुल 19 विकेट चटकाए थे और यह कहा जा सकता है कि अगर स्टेन अपनी गेंदबाजी से कमाल करते हैं, तो आरसीबी आईपीएल 2020 का खिताब अपने नाम कर सकती है।
#3 आरोन फिंच
साल 2010 मे अपने राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले आरोन फिंच एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और उन्होंने अभी तक अपने करियर में कुल 75 मैचों में 130 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 1737 रन बनाए हैं। जिसमें 13 अर्धशतक भी शामिल हैं। फिंच के इस शानदार करियर को देखकर यह कहा जा सकता है कि अगर वह आरसीबी की ओर से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं, तो यह टीम आईपीएल 2020 का खिताब जीत सकती है।
#2 एबी डीविलियर्स
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से साल 2008 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले एबी डीविलियर्स पिछले कई सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़े हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कई शानदार पारियां खेली हैं, जिनमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। डीविलियर्स ने अभी तक आईपीएल में कुल 154 मैचों में 151.23 के स्ट्राइक रेट से 4395 रन बनाए हैं, जिसमें 33 अर्धशतक भी शामिल हैं। उन्होंने पिछले सीजन में भी बैंगलोर की ओर से 13 मैचों में 154 के स्ट्राइक रेट से 442 रन बनाए थे। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि डीविलियर्स आगामी सीजन में अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
#1 विराट कोहली
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्याद शतक बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम ही दर्ज है, उन्होंने 2016 के सीजन में 16 मैचो में 152.03 के स्ट्राइक रेट से कुल 973 रन बनाए थे, जिनमें 4 अर्धशतक भी शामिल थे। इसके अलावा कोहली ने अपने आईपीएल करियर में 177 मैचों में 131 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 5412 रन बनाए हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि कप्तान कोहली आईपीएल 2020 में अपनी टीम को चैंपियन बना सकते हैं।