# मिडिल ओवर्स फेज (7-15 ओवर) : अमित मिश्रा (130)
पारी का यह दूसरा सबसे महत्वपूर्ण फेज होता है जो पावरप्ले के बाद 7 से 15 ओवरों की बीच होता है। इस दौरान बल्लेबाज पारी को आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं तथा गेंदबाज बल्लेबाजों पर दवाब बनाकर विकेट निकालने की कोशिश करते हैं। इस फेज में अक्सर टीमों के स्पिनर्स पर सारा दारोमदार होता है। पारी के इस फेज में सबसे ज्यादा विकेट लेने में अमित मिश्रा ने कामयाबी दर्ज की है। मिश्रा ने अपने आईपीएल करियर के 150 मैचों में इस फेज में सर्वाधिक 130 विकेट चटकाए हैं।
# डेथ ओवर्स फेज (16-20) : लसिथ मलिंगा (90)
पारी के डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करना गेंदबाजों के लिए किसी बड़ी चुनौती से काम नहीं है।बल्लेबाज इस फेज में विकेट की परवाह किये बिना हर गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश करते हैं और ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते हैं। हालाँकि अच्छा गेंदबाज इन ओवर्स में अपनी विविधताओं से बल्लेबाजों को आउट करने की कोशिश करता है। आईपीएल के इतिहास में डेथ ओवर्स में लसिथ मलिंगा ने सर्वाधिक 90 विकेट लिए हैं।