मुंबई इंडियंस के बाद सबसे ज्यादा बार आईपीएल खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स निःसंदेह आईपीएल की सबसे सफल टीमों मे से एक हैं। चेन्नई का आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन करने का सबसे बड़ा कारण यह है कि टीम के गेंदबाजों ने लगातार टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
चेन्नई एक ऐसी टीम है जिसके खिलाफ किसी भी टीम के खिलाड़ियों के लिए खेलना आसान नहीं होता फिर चाहे वो बल्लेबाज हों या फिर गेंदबाज हों, सभी लोगों के लिए चेन्नई की टीम काफी मुश्किलें पैदा करती है। इसके बावजूद भी दूसरी टीम के भी कुछ ऐसे गेंदबाज हैं जिनका प्रदर्शन चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खिलाफ काफी अच्छा रहा है और चेन्नई के खिलाफ खेलना उन्हें काफी पसंद है । उनके नाम चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खिलाफ खेलते हुए काफी विकेट दर्ज हैं।
मुंबई इंडियंस ही एकमात्र ऐसी टीम है जो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम को कड़ी टक्कर देते हैं और उनके गेंदबाजों का भी चेन्नई के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। यही कारण है शायद कि इस सूची में तीनों खिलाड़ी एक ना एक समय पर मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे हैं।
यह भी पढ़े: कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 गेंदबाज
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको तीन ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं:
#3 प्रज्ञान ओझा
2008 से लेकर 2015 तक आईपीएल खेलने वाले प्रज्ञान ओझा 2008 से लेकर 2011 तक डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा थे। इसके बाद 2012 से 2015 तक उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेला था। इस दौरान उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए कुल 15 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 6.47 की इकॉनमी के साथ 52.2 ओवर में 339 रन दिए थे और इसी के साथ 21 विकेट अपने नाम किया थे। प्रज्ञान ने इस दौरान एक मेडन ओवर भी डाला था और 11 रन देकर तीन विकेट लेना उनका चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन है।