#2 एडम गिलक्रिस्ट : 109*(47) बनाम मुंबई इंडियंस, 2008 और 106 (55) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2011
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एडम गिलक्रिस्ट आईपीएल के पहले तीन सीजन में डेक्कन चार्जर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने हैदराबाद की टीम के लिए खेलते हुए पहले ही आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शतक लगाया। उन्होंने अपनी 47 गेंदों में 109* रनों की पारी में में 9 चौके और 10 छक्के जड़े थे।
2011 में बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा बने और उन्होंने अपना दूसरा आईपीएल शतक दर्ज किया। गिलक्रिस्ट ने शॉन मार्श के साथ मिलकर 206 रनों की विशाल साझेदारी की। गिलक्रिस्ट ने मात्र 55 गेंदों में 106 रनों की लाजवाब पारी खेली।
#1 जॉनी बेयरस्टो : 114 (56) बनाम आरसीबी, 2019
ऐसा लगता है जैसे विदेशी विकेट कीपर बल्लेबाज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलना काफी पसंद करते हैं क्योंकि इस एलीट लिस्ट में शामिल तीनों खिलाड़ियों ने उनके खिलाफ शतक लगाया है। अपने पहले ही आईपीएल में जॉनी बेयरस्टो ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और सभी को अपना मुरीद बनाया।
बेयरस्टो ने अपना पहला आईपीएल शतक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बनाया। 56 गेंदों में उन्होंने 114 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए।