IPL Records - 3 भारतीय बल्लेबाज जिनका टूर्नामेंट स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर है

ऋषभ पन्त
ऋषभ पन्त

एक बार फिर से आईपीएल का नया संस्करण मार्च में प्रारंभ होने वाला है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अनेक खिलाड़ी क्रिकेट के विभिन्न विधाओं में अपने हुनर का जौहर दिखाने को तैयार है l इस प्रतियोगिता में अक्सर ही अच्छी गेंदबाजी, जबरदस्त क्षेत्ररक्षण और बेहतरीन बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिलता है l लेकिन आईपीएल को जो बात अन्य प्रतियोगिताओं से अलग करती है, वह इस प्रतियोगिता में खड़ा किया जाने वाला रनों का अम्बार है l

20 ओवर के इस फटाफट संस्करण में बल्लेबाजों की कोशिश यही रहती है कि वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपनी टीम के लिए अधिक से अधिक स्कोर बनाए l इस प्रतियोगिता में कई बल्लेबाज ऐसे रहे हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 150 से भी अधिक है l आईपीएल की इस प्रतियोगिता में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल (186.41) का है, जिन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स तथा दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से इस प्रतियोगिता में भाग लिया है l रसेल के अतरिक्त 150 से अधिक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाली बल्लेबाजों की सूची में तीन भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है l

यह भी पढ़ें - 4 बल्लेबाज जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 से ज्यादा 50 के स्कोर बनाये हैं

ऋषभ पन्त (स्ट्राइक रेट- 162.69)

आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट रखने वाले भारतीय खिलाड़ियों में पहला नाम रिषभ पन्त का है l भारतीय विकेटकीपर रिषभ पन्त न सिर्फ रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम की तरफ से खेलते है, बल्कि आईपीएल में भी वह डेल्ही डेयरडेविल्स और डेल्ही कैपिटल्स का ही प्रतिनिधित्व करते हैं l पहली बार 2016 में आईपीएल खेलने वाले रिषभ पन्त अब तक आईपीएल के 54 मैच खेले हैं l जिसमें उन्होंने 36.16 के उम्दा औसत से 162.69 के स्ट्राइक रेट से 1736 रन बनाए है l आईपीएल में रिषभ पन्त का सर्वाधिक स्कोर 128 रन नॉट आउट का है l

(टिप्पणी- इस रिकॉर्ड में कम से कम 1000 से अधिक आईपील रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के नाम शामिल है )

वीरेंदर सहवाग (स्ट्राइक रेट- 155.44)

वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग

कभी भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज रहे वीरेंदर सहवाग इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं l आईपीएल का प्रथम संस्करण खेलने वाले सहवाग ने 2015 में आईपीएल की प्रतियोगिता को अलविदा कह दिया था l उनके खाते में 104 आईपीएल मैच है l इन 104 आईपीएल मैच में कुल 2728 रन बनाने वाले वीरेंदर सहवाग ने 27.55 की औसत के साथ साथ 155.54 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है l आईपीएल में वीरेंदर सहवाग का सर्वाधिक स्कोर 122 रनों का है l इस प्रतियोगिता में सहवाग ने दिल्ली डेयरडेविल्स के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब का भी प्रतिनिधित्व किया है l

हार्दिक पांड्या (स्ट्राइक रेट- 154.78)

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

भारतीय टीम के वर्तमान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईपीएल में भारत के वह तीसरे खिलाड़ी हैं, जिनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 150 से अधिक है l सन 2015 में पहली बार आईपीएल खेलने वाले हार्दिक ने अब तक कुल 66 आईपीएल मैच खेले हैं l इन 66 आईपीएल मैच में उन्होंने अभी तक 1068 रन बनाए हैं, जबकि उनका सर्वाधिक आईपीएल स्कोर 91 रन का है l आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने सिर्फ मुंबई इंडियन्स का प्रतिनिधित्व किया है l

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now