वीरेंदर सहवाग (स्ट्राइक रेट- 155.44)
कभी भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज रहे वीरेंदर सहवाग इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं l आईपीएल का प्रथम संस्करण खेलने वाले सहवाग ने 2015 में आईपीएल की प्रतियोगिता को अलविदा कह दिया था l उनके खाते में 104 आईपीएल मैच है l इन 104 आईपीएल मैच में कुल 2728 रन बनाने वाले वीरेंदर सहवाग ने 27.55 की औसत के साथ साथ 155.54 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है l आईपीएल में वीरेंदर सहवाग का सर्वाधिक स्कोर 122 रनों का है l इस प्रतियोगिता में सहवाग ने दिल्ली डेयरडेविल्स के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब का भी प्रतिनिधित्व किया है l
हार्दिक पांड्या (स्ट्राइक रेट- 154.78)
भारतीय टीम के वर्तमान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईपीएल में भारत के वह तीसरे खिलाड़ी हैं, जिनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 150 से अधिक है l सन 2015 में पहली बार आईपीएल खेलने वाले हार्दिक ने अब तक कुल 66 आईपीएल मैच खेले हैं l इन 66 आईपीएल मैच में उन्होंने अभी तक 1068 रन बनाए हैं, जबकि उनका सर्वाधिक आईपीएल स्कोर 91 रन का है l आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने सिर्फ मुंबई इंडियन्स का प्रतिनिधित्व किया है l