#3 गौतम गंभीर
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और बेहतरीन ओपनर रहे गौतम गंभीर ने अपने आईपीएल करियर में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले गंभीर ने इस टूर्नामेंट में कुल 154 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 123.88 के स्ट्राइक रेट से 4217 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाजों में भी शुमार हैं, गंभीर ने आईपीएल में कुल 491 चौके लगाए हैं।
#2 सुरेश रैना
चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले सुरेश रैना ने टूर्नामेंट में जमकर रन बनाए हैं। रैना ने अभी तक 193 मैचों में 137.14 के स्ट्राइक रेट से 5368 रन बनाए हैं। इसके अलावा रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 493 चौके लगाए हैं।
#1 शिखर धवन
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का आईपीएल करियर बेहद शानदार रहा है। शिखर धवन ने 2019 के आईपीएल में भी लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 16 मैचों में 521 रन बनाए थे। इसके अलावा वह आईपीएल करियर में 159 मैचों में 124 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 4579 रन बना चुके हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 524 चौके लगाए हैं।