IPL Records - 2011 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी हैं लिस्ट में शामिल

क्रिस गेल  (ऑरेंज कप)
क्रिस गेल (ऑरेंज कप)

#2 विराट कोहली

विराट कोहली
विराट कोहली

आईपीएल 2011 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी के हाथों में थी। उनकी कप्तानी में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी, हालांकि फाइनल में उसे चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल 2011 में आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। कोहली ने इस सीजन में 16 मैचों में 121 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 557 रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने 55 चौके और 16 छक्के भी लगाए थे। वह उस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।

#1 क्रिस गेल

क्रिस गेल
क्रिस गेल

आईपीएल 2011 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, क्रिस गेल, जिन्होंने उस सीजन में अपनी टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को फाइलन में तो पहुंचाया ही इसके अलावा उस सीजन की ऑरेंज कैप पर भी अपना कब्जा किया। क्रिस गेल ने आईपीएल 2011 में 12 मैचों में 183.13 के स्ट्राइक रेट से कुल 608 रन बनाए थे। इस दौरान गेल ने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए थे। उनके इस प्रदर्शन में 44 छक्के और 57 चौके भी शामिल थे।

Quick Links